देहरादून: बीते 3 जुलाई की रात थाना क्लेमेंटाउन क्षेत्र में सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने गहन जांच के बाद खुलासा कर दिया है। नवजात को छोड़ने वाले और पुलिस को सूचना देने वाले दोनों युवक-युवती ही बच्ची के माता-पिता निकले, जो आपसी प्रेम संबंध में थे।
प्रेम प्रसंग बना वजह
पुलिस के अनुसार, युवती देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है और पिछले तीन वर्षों से युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। युवती ने 2 जुलाई को नवजात को जन्म दिया। पारिवारिक दबाव और सामाजिक स्थिति के चलते दोनों ने मजबूरीवश नवजात को सड़क किनारे छोड़ दिया, लेकिन भावनात्मक रूप से टूटने के बाद युवक ने खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूटी सवार युवक-युवती की पहचान की। कॉलर का मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर भी पुष्टि हुई कि सूचना देने वाला युवक ही बच्ची का पिता था।
परिजनों को बुलाकर की गई काउंसलिंग
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और कानून व समाज के दायरे में रहकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।