Uttarakhand
तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम पहुंचाने वाली हेली कंपनियों को देना होगा ईको पर्यटक शुल्क।
चमोली – इस बार तीर्थयात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले हेलीकॉप्टर से भी नगर पंचायत बद्रीनाथ ईको पर्यटक शुल्क वसूलेगा। इसके लिए नगर पंचायत ने शुल्क का निर्धारण भी कर लिया है। हेलीकॉप्टर के प्रति चक्कर पर हेली कंपनी से 1000 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। बद्रीनाथ धाम से करीब दो किलोमीटर पहले लोनिवि के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होता है।
नगर पंचायत की ओर से धाम में तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को लेकर पहुंचने वाले वाहनों से देव दर्शनी में बैरियर पर ईको पर्यटक शुल्क लिया जाता है। अब इस यात्रा सीजन से हेलीकॉप्टर कंपनियों से भी शुल्क लिया जाएगा। नगर पंचायत ने पर्यटक शुल्क में संशोधन की कार्रवाई भी शुरु कर ली है।
नगर पंचायत बद्रीनाथ की प्रभारी अधिकारी/एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में इस बार ईको टैक्स में संशोधन किया गया है। वाहनों के साथ ही हेलीकॉप्टर कंपनियों से भी प्रति चक्कर 1000 रुपये पर्यटक शुल्क लिया जाएगा। पर्यटक शुल्क का व्यय नगर पंचायत द्वारा अपने स्तर से पर्यावरण व पर्यटन विकास पर किया जाएगा।
वाहनों से पहले और अब लिया जाने वाला पर्यटक शुल्क