Uttarakhand
डोईवाला संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में मिला बुजुर्ग का शव, मौके से कुछ जहरीले पदार्थ के खाली पैकेट्स मिले
डोईवाला: धरमुचक क्षेत्र में उस वक्त सनसनी मच गई जब बुधवार सुबह झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 65 वर्षीय जगमोहन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे करीब दो साल पहले आकाशवाणी केंद्र मसूरी से रिटायर हुए थे।
परिजनों ने तीन दिन पहले उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दौरान आज सुबह एक स्थानीय निवासी की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी। मौके पर कुछ जहरीले पदार्थ के खाली पैकेट्स भी मिले, जिससे मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुँची और प्राथमिक जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना की पड़ताल कई एंगल से आगे बढ़ाई जा रही है।
