Uttarakhand
डाकपत्थर बैराज में मॉकड्रिल के जरिए आतंकवादियों के खात्मे का अभ्यास सफल!

Mock drill: डाकपत्थर बैराज में मॉकड्रिल के जरिए आतंकी हमले का पूर्वाभ्यास, डाकपत्थर में पुलिस और एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई।
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस द्वारा संभावित आतंकी खतरे से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को डाकपत्थर बैराज पर एक यथार्थवादी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में यह परिकल्पना की गई थी कि कुछ आतंकवादियों ने डाकपत्थर बैराज को बम से उड़ाने की योजना बनाई है। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता के साथ मोर्चा संभाल लिया।
डाकपत्थर चौकी इंचार्ज को फर्जी परिदृश्य के तहत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आतंकवादी बैराज को उड़ाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), LIU, पुलिस बल, और अन्य संबंधित विभागों की टीमें मौके पर पहुंचीं। इस अभ्यास में पुलिस ने तीन ‘आतंकवादियों’ को ‘मार गिराया’ और क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित किया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह, इंटेलिजेंस ब्यूरो की इंस्पेक्टर कमला चौहान, और डाकपत्थर चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी इस मॉकड्रिल में प्रमुख भूमिका में रहे। सुरक्षा बलों ने रणनीतिक तरीके से बैराज की घेराबंदी की और आतंकियों के ठिकानों को ‘निष्क्रिय’ किया।
इस मॉक अभ्यास के दौरान हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड और डाकपत्थर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक भी लगाई गई, जिससे वास्तविक परिस्थिति की अनुभूति हो सके। मॉकड्रिल में विकासनगर के यूपी जिला चिकित्सालय से एंबुलेंस सेवा भी तैनात रही, ताकि आपातकालीन प्रतिक्रिया का परीक्षण किया जा सके।
सीओ भास्कर लाल शाह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डाकपत्थर बैराज को संवेदनशील संरचना मानते हुए सुरक्षा तैयारियों की इस मॉकड्रिल में जवानों और अधिकारियों ने कुशलता का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
यह मॉकड्रिल सुरक्षा एजेंसियों और आम नागरिकों को सतर्क रखने तथा समन्वित कार्यप्रणाली को जांचने का एक प्रभावशाली प्रयास था।