Uttarakhand
टिहरी को पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी सौगात, पर्यटन विकास के लिए एडीबी देगा 1,050 करोड़ रुपये l
देहरादून: उत्तराखंड सरकार के लंबे प्रयासों का नतीजा अब सामने आया है। टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 1,050 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रकम का इस्तेमाल पूरी तरह टिहरी गढ़वाल जिले में किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा।
यह परियोजना जलवायु-अनुकूल पर्यटन मॉडल को बढ़ावा देगी। खास बात यह है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले टिहरी को यह बड़ा तोहफा मिला है। टिहरी झील को सबसे जलवायु-संवेदनशील और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में माना जाता है, ऐसे में यह निवेश यहां आधुनिक पर्यटन ढांचे, स्वच्छता, प्रबंधन और आपदा जोखिम को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा।
वित्त मंत्रालय की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि यह ऋण राज्य को चारों मौसमों का पर्यटन गंतव्य बनाने की नीति को मजबूत करेगा। वहीं, एडीबी अधिकारी काई वेई येओ ने इसे रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा अवसर बताया।
परियोजना के तहत जलवायु-प्रतिरोधी ढांचा, भूस्खलन व बाढ़ जोखिम कम करने के उपाय, महिलाओं और युवाओं की भागीदारी से पर्यटन सेवाओं का विस्तार, छोटे उद्यमियों को सहयोग और विकलांग पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पायलट गांवों में महिलाओं के नेतृत्व वाली आपदा प्रबंधन पहल भी शुरू होगी।