Uttarakhand
जंगल में मिला फैक्ट्री कर्मचारी शव! मंगलौर में मचा हड़कंप

रुड़की: रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम मन्नाखेड़ी के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने जब जंगल के पास शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की गई और शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक की पहचान मन्नाखेड़ी गांव के निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पास की एक फैक्ट्री में काम करता था। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन अधिकारी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग आपस में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।