Connect with us

Uttarakhand

चलती कार में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, पैसेंजर टूरिस्टों में मचा हड़कंप

Published

on

चलती कार में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, पैसेंजर टूरिस्टों में मचा हड़कंप





car mai heart attack

उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी में एक कार चालक को रास्ते में अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के दौरान चालक गाड़ी चला रहा था। जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे बने पैराफिट से टकरा गई और कार सवार पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई।

चलती कार में ड्राइवर को आया हार्टअटैक

मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी बाईपास मार्ग लक्ष्मणपुरी के पास नगर पालिका परिषद मसूरी के कूड़ा कलेंक्टिंग सेंटर के पास एक कार चालक को ड्राइविंग करते हुए दिल का दौरा पड़ गया। जिस कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। आनन-फानन में कार में सवार टूरिस्ट उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक की सूझबूझ से बची पर्यटकों की जान

पुलिस ने बताया कि मृतक पहचान कपिल अरोड़ा (उम्र लगभग 40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय अनिल अरोड़ा, निवासी जरी कॉलोनी, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। कार में पश्चिम बंगाल के पर्यटक सवार थे। चालक की सूझबूझ ने सभी की जान बचा ली। अगल कार चालक कार को मोड़ता ना तो कार खाई में गिर सकती थी जिस से बड़ा हादसा हो सकता था।





Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement