Connect with us

Uttarakhand

खर्च की निगरानी होगी सख्त, बढ़ी खर्च सीमा…..

Published

on

खर्च की निगरानी होगी सख्त, बढ़ी खर्च सीमा…..


उत्तराखंड : इस बार उत्तराखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव खर्च पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी जिलों में बैलेट पेपर भी छप चुके हैं।

चुनाव में खर्च की निगरानी के लिए आयोग ने हर जिले में पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। ये पर्यवेक्षक प्रत्याशियों से खर्च का हिसाब लेंगे और उसका मिलान भी करेंगे। आयोग ने साफ किया है कि जो प्रत्याशी खर्च का विवरण नहीं देंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस बार आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा भी बढ़ा दी है। अब प्रत्याशियों को नई सीमा के अनुसार ही खर्च करना होगा। नीचे देखिए किस पद के लिए कितनी खर्च सीमा तय की गई है:

पद पहले की सीमा अब की सीमा

पद पहले की सीमा अब की सीमा
सदस्य, ग्राम पंचायत ₹10,000 ₹10,000
उप प्रधान ₹15,000 ₹15,000
प्रधान ₹50,000 ₹75,000
सदस्य, क्षेत्र पंचायत ₹50,000 ₹75,000
सदस्य, जिला पंचायत ₹1,40,000 ₹2,00,000
कनिष्ठ उप प्रमुख ₹50,000 ₹75,000
ज्येष्ठ उप प्रमुख ₹60,000 ₹1,00,000
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत ₹1,40,000 ₹2,00,000
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत ₹2,50,000 ₹3,00,000
अध्यक्ष, जिला पंचायत ₹3,50,000 ₹4,00,000

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हर प्रत्याशी से यह अपेक्षा की जाती है कि वह तय सीमा के भीतर ही चुनाव खर्च करें और पारदर्शिता बनाए रखें।

 




Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement