Uttarakhand
खंडहर से आ रही थी बदबू, पुलिस पहुंची तो मिली सड़ी-गली लाश, जानिए कौन था मृतक

हल्द्वानी: उत्तराखंड में अपराध और लापरवाही से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब हल्द्वानी में पुलिस को एक खंडहर से सड़ी-गली हालत में शव बरामद हुआ है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह खंडहर, हल्द्वानी कोतवाली और रोडवेज स्टेशन से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है।
रविवार को लोगों ने जब आसपास बदबू महसूस की, तो शुरुआत में सोचा गया कि शायद कोई जानवर मरा पड़ा हो। लेकिन जब लोगों ने तहसील परिसर के पीछे बने पुराने खंडहर में तलाश शुरू की, तो वहां का नज़ारा देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
शव की हालत देख पुलिस भी रह गई सन्न
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खंडहर के अंदर जब छानबीन की, तो वहां एक इंसान की लाश बेहद खराब हालत में पड़ी मिली। शव इस कदर सड़ चुका था कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था।
पुलिस ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घंटों की मशक्कत के बाद शव की पहचान मनोज बेलवाल के रूप में हुई। मनोज नैनीताल के स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। उसकी तैनाती भवाली के टीवी सेनेटोरियम में थी। बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था।
पत्नी के निधन के बाद तनाव में रहने लगा था मनोज
पुलिस जांच में सामने आया है कि मनोज की पत्नी का निधन लगभग पांच साल पहले हो गया था। इसके बाद से वह अवसाद में रहने लगा और धीरे-धीरे शराब की लत में पड़ गया। मनोज की एक बेटी भी है, जो अब अपने मामा के साथ रहती है। परिवार वालों के मुताबिक मनोज पिछले कुछ समय से पूरी तरह अकेलेपन और तनाव में जी रहा था।
नशेड़ीओं का अड्डा बना है खंडहर
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां शव मिला, वह खंडहर लंबे समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। वहां अक्सर नशेड़ी और अपराधी किस्म के लोग दिखाई देते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोज भी नशे की हालत में वहीं पहुंचा होगा और अत्यधिक शराब के चलते वहीं उसकी मौत हो गई होगी।
पोस्टमार्टम से खुलेंगे मौत के राज
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहित सागर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।