पेपर लीक मामले में छात्रों के आंदोलन के बाद आज स्नातक स्तरीय UKSSSC के एग्जाम को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है।
कब होगा UKSSSC का रद्द हुआ एग्जाम ?
पेपर लीक को लेकर हुए हंगामे के बाद UKSSSC ने आज 11 अक्टूबर 2025 को स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने जानकारी दि कि तीन महीने के भीतर ये परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने बाकायदा प्रेस नोट जारी किया गया।
21 सितंबर 2025 को हुई थी परीक्षा
21 सितंबर 2025 को यूकेएसएसएससी ने प्रदेशभर में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास और पंचायत अधिकारी समेत ग्रेजुएट लेवल के 416 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के शुरू होने के आधे घंटे बाद ही पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थी।
इसके बाद छात्रों ने आंदोलन किया जिसे सीएम द्वारा सीबीआई जांच की संस्तुति करने के बाद खत्म कर दिया था। लेकिन लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग हो रही है। सरकार का कहना है कि छात्रहित में परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।