Connect with us

Uttarakhand

एमएसएमई क्षेत्र में सरकार ने 5 साल का टारगेट किया निर्धारित, 25 हजार उद्योगों को स्थापित करने का रखा लक्ष्य।

Published

on

देहरादून – उत्तराखंड में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए सरकार ने पांच साल का रोडमैप तैयार किया है। इसमें 25 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।


सशक्त उत्तराखंड के लिए अमेरिका की कंपनी मैकेंजी ग्लोबल ने राज्य में औद्योगिक विकास का रोडमैप बनाया है। योजना के तहत प्रदेश में 7500 करोड़ का निवेश होगा। इससे एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

निवेश को बढ़ावा देने लिए ईज आफ डूईंग बिजनेस, जिला स्तर पर निवेश के लिए अवस्थापना विकास, मार्केटिंग और ब्रांडिंग में सहयोग और निवेशकों को प्रोत्साहन देने पर सरकार का फोकस रहेगा।

मैकेंजी ग्लोबल की ओर से निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर सब्सिडी की सिफारिश की गई है। इसमें पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले नए सूक्ष्म उद्योगों को 75 प्रतिशत (अधिकतम 75 लाख), लघु उद्योगों को 40 प्रतिशत (अधिकतम चार करोड़), मध्यम उद्योगों को 20 प्रतिशत (अधिकतम 10 करोड़) तक सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है।

ऊधम सिंह नगर जिले के प्रयाग फार्म के पास एक हजार एकड़ जमीन पर अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना है, जो पंतनगर और रुद्रपुर से काफी नजदीक है। यहां बड़े उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध होगी।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement