Connect with us

Uttarakhand

उत्तराखंड में ड्रग रैकेट पकड़ा, पोल्ट्री फार्म में बन रही करोड़ों की MDMA

Published

on


देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने चंपावत और पिथौरागढ़ में पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना कुनाल कोहली को नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वह अपने साथियों के साथ पहले बनबसा और फिर सुवालेख में किराए पर फार्म लेकर वहां ड्रग निर्माण कर रहा था।

ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और अन्य शहरों में की जाती थी। कार्रवाई में पुलिस ने 7.41 ग्राम तैयार MDMA, 28 किलो ड्रग पाउडर और 126 लीटर प्रतिबंधित केमिकल जब्त किए हैं, जिनमें Dichloromethane, Acetone, HCL, Methylamine और Sodium Hydroxide शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक जब्त रसायनों से करीब 6 किलो MDMA तैयार किया जा सकता था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹12 करोड़ के आसपास आंकी गई है।

यह सफलता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत DGP दीपम सेठ के निर्देशन में STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है

 

यह भी  पढ़े

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement