Uttarakhand
उत्तराखंड में ड्रग रैकेट पकड़ा, पोल्ट्री फार्म में बन रही करोड़ों की MDMA
ड्रग्स की सप्लाई मुंबई और अन्य शहरों में की जाती थी। कार्रवाई में पुलिस ने 7.41 ग्राम तैयार MDMA, 28 किलो ड्रग पाउडर और 126 लीटर प्रतिबंधित केमिकल जब्त किए हैं, जिनमें Dichloromethane, Acetone, HCL, Methylamine और Sodium Hydroxide शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक जब्त रसायनों से करीब 6 किलो MDMA तैयार किया जा सकता था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹12 करोड़ के आसपास आंकी गई है।
यह सफलता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत DGP दीपम सेठ के निर्देशन में STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का नतीजा है