Connect with us

Uttarakhand

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की सेहत में सुधार नहीं , वेंटिलेटर पर आईसीयू में भर्ती…..

Published

on

उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की सेहत में सुधार नहीं , वेंटिलेटर पर आईसीयू में भर्ती…..


देहरादून : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे पिछले 5 दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए है और उनकी स्थिति की लगातार जांच की जा रही है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्या और पूर्व मेडिकल हिस्ट्री
घनानंद की तबीयत में सुधार नहीं हुआ है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनकी परेशानी की मुख्य वजह प्रोस्टेट की समस्या बताई जा रही है। इससे पहले, 2017 में घनानंद को हृदय संबंधी बीमारी के चलते पेसमेकर लगाया गया था। अब उनकी स्थिति को लेकर परिवार और प्रशंसक चिंतित हैं।

Uttarakhand Comedian Ghanna Bhai Health Deteriorated, He Is Being Treated  On Ventilator For Four Days - Amar Ujala Hindi News Live -  Uttarakhand:हास्य कलाकार घन्ना भाई का स्वास्थ्य बिगड़ा, चार दिनों से

श्री महंत देवेंद्र दास महाराज का ध्यान
घनानंद के इलाज पर विशेष ध्यान रखने के लिए दरबार साहब के श्री महंत देवेंद्र दास महाराज ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं, ताकि उनकी स्थिति में जल्द से जल्द सुधार हो सके।

घनानंद का फिल्मी और राजनीतिक सफर
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 1953 में जन्मे घनानंद ने 1970 में रामलीला में हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड की कई फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें घरजवैं, चक्रचाल, बेटी-ब्वारी, सतमंगल्या, घन्ना भाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों का नाम प्रमुख है।

वहीं, घनानंद ने 1974 में रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर भी कई कार्यक्रम किए। राजनीति में भी उन्होंने किस्मत आजमाई और 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पौड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वे भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय रहे।

परिजनों और प्रशंसकों की कामना
घनानंद के बेटे सुशांत ने कहा कि उनके पिता की तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है और वे सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। साथ ही, घनानंद के प्रशंसक भी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

 

 

 

#Ghananand #UttarakhandComedy #HealthUpdate #ICU #HospitalCare #GhananandHealth #ComedyArtist #UttarakhandFilmIndustry #PoliticalJourney #UttarakhandNews #PrayersForRecovery



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement