डोईवाला – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक अक्टूबर से देशभर के टोल प्लाजा पर टोल दरों में आंशिक कटौती की है। इस निर्णय का लाभ लच्छीवाला टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी मिलने लगा है। अब यात्रियों को पहले की तुलना में कम टोल टैक्स चुकाना होगा, जिससे उनकी यात्रा और भी सुलभ हो गई है।
नई दरें लागू
लच्छीवाला टोल प्लाजा प्रबंधक ईश्वर पांडे के अनुसार, नई दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी कर दी गई हैं। अब हल्के वाहनों (कार, जीप आदि) के लिए टोल शुल्क ₹105 और बस/ट्रक के लिए ₹355 निर्धारित किया गया है।
यह कटौती दैनिक टोल के साथ-साथ मासिक पास पर भी लागू की गई है, जिससे स्थानीय यात्रियों को खासतौर पर राहत मिलेगी।
टोल दरों में हुआ दोबारा संशोधन
गौरतलब है कि हर साल 1 अप्रैल को टोल दरों में वार्षिक बढ़ोतरी की जाती है, जो इस वर्ष भी लागू की गई थी। लेकिन NHAI की ओर से 1 अक्टूबर से एक बार फिर से टोल दरों में संशोधन किया गया है। इससे पहले की गई बढ़ोतरी में आंशिक राहत दी गई है।
यात्री होंगे लाभान्वित
टोल शुल्क में की गई इस कटौती से दैनिक यात्रियों, खासकर डोईवाला, देहरादून और आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले लोगों को आर्थिक रूप से सीधा लाभ मिलेगा।