Connect with us

Uttarakhand

आपदा में ढाल बने मुख्यमंत्री धामी, थराली में राहत कार्यों का लिया जायज़ा, पीड़ितों से मिलकर सुनी पीड़ा

Published

on

आपदा में ढाल बने मुख्यमंत्री धामी, थराली में राहत कार्यों का लिया जायज़ा, पीड़ितों से मिलकर सुनी पीड़ा


चमोली: उत्तराखंड के चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस मुश्किल घड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की ज़मीनी हकीकत जानी।

मुख्यमंत्री धामी ने थराली पहुंचकर चल रहे बचाव एवं राहत अभियानों का जायज़ा लिया,अधिकारियों से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद प्रभावितों से सीधे संवाद किया। पीड़ितों से मिलकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं, हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और प्रशासन को तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत, पुनर्वास और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें जल्द से जल्द सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद मिल सके।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के दौरे को संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक बताया और कहा कि उनकी उपस्थिति ने लोगों में विश्वास बढ़ाया है।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement