Uttarakhand
आज होगी आढ़त बाजार को शिफ्ट करने के मुद्दे पर व्यापारियों और एमडीडीए के बीच बैठक, दोनों बनाएंगे सहमति।
देहरादून – आढ़त बाजार को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर व्यापारियों और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अफसरों के बीच प्रस्तावित वार्ता आज एमडीडीए कार्यालय में होगी। इस दौरान व्यापारी अपनी मांगों को रखेंगे, वहीं, एमडीडीए इन पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेगा। इसके बाद ही एमडीडीए व्यापारियों को प्रस्तावित भूमि दिखाने की तिथि तय करेगा।
गौरतलब है कि आढ़त बाजार को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। एमडीडीए की आढ़त व्यापार एसोसिएशन के साथ अहम बिंदुओं पर वार्ता प्रस्तावित है। पिछले कई दिनों से यह वार्ता टल रही थी। अब एमडीडीए की ओर से आढ़त व्यापारियों को बातचीत के लिए बुलाया गया है।
शुक्रवार को एमडीडीए के कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच अहम वार्ता होगी। इसमें यह तय किया जाएगा कि आढ़त बाजार को शिफ्ट करने का मास्टरप्लान क्या होगा। इसके अलावा पुराने आढ़त बाजार को चौड़ा करने का मानक क्या रहेगा। मुआवजा कितना मिलेगा और भवनों को कहां तक तोड़ा जाएगा। वहीं आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने से पहले पुराने आढ़त बाजार को न तोड़ा जाए, यह मांग भी रखी जाएगी।