Uttarakhand
आज आपदा के घावों को देखने आ रहे हैं प्रधानमंत्री, उत्तराखंड में करेंगे हवाई सर्वेक्षण l

देहरादून – पहाड़ों की आंखों में इन दिनों नींद नहीं है। कहीं दरकती ज़मीन है, तो कहीं बारिश में बह गए घरों की दीवारें। उत्तराखंड की इन पीड़ाओं को समझने और राहत के रास्ते तलाशने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उतरेंगे।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वे शाम करीब 4:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर ज़मीनी हालात का जायजा लेंगे।
आंखों से देखेंगे, दिल से समझेंगे
राज्य के कई पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और भू-धंसाव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई गांव अब भी मलबे में दबे हैं और कई परिवारों के आशियाने उजड़ चुके हैं। इन हालातों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि की मांग की है। एक केंद्रीय टीम पहले ही इन इलाकों का निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन अब प्रधानमंत्री स्वयं यहां आकर स्थिति का आकलन करेंगे।
समीक्षा बैठक में लिए जाएंगे अहम फैसले
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजे देहरादून में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में आपदा से जुड़ी तमाम चुनौतियों और राहत प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि राज्य को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीड़ा के बीच उम्मीद की किरण
भूस्खलन, सड़क बंद होने और गांवों के कटने से लोग असहाय महसूस कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की यह यात्रा लोगों के लिए उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। गांवों में यह चर्चा है कि जब देश का प्रधानमंत्री खुद हालात देखने आ रहा है, तो शायद अब राहत भी तेज़ी से पहुंचेगी।