Connect with us

Punjab

youtuber elvish yadav case ngo officer plea in high court updates – India Hindi News

Published

on

youtuber elvish yadav case ngo officer plea in high court updates – India Hindi News

ऐप पर पढ़ें

Youtuber Elvish Yadav Case: पार्टियों में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में बिग बॉस विनर और फेमस यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर नई मुसीबत आई है। एनजीओ अफसर सौरव गुप्ता ने एल्विश यादव से खुद की जान को खतरा बताया है। मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनवाई की। प्रकरण पर पुलिस को चार सप्ताह के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। 

सौरव गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि एल्विश के समर्थकों से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी मिली है और उनकी जान को खतरा है। ऐसे में उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। गुप्ता की याचिका पर जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की पीठ ने सुनवाई करते हुए हरियाणा पुलिस को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। 

मामला क्या है

भाजपा नेता मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनिमल के अधिकारी ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि एल्विश ने एक गाने में सांप का इस्तेमाल किया था। इसके बाद पुलिस ने यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पिछले दिनों ही पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार किया है। 

केस वापस लेने को दबाव

याचिकाकर्ता के वकील अनिरुद्ध के मुताबिक इस मामले में हरियाणा के डीजीपी, गृह मंत्रालय, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम और बादशाहपुर के थाना प्रभारी को प्रतिवादी बनाया गया है। गुरुवार को एनजीओ अफसर की याचिका पर सुनवाई जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की बेंच में हुई। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

एल्विश को फौरी राहत

इससे पहले दिन में कोर्ट ने एल्विश यादव पर लगी एनडीपीएस की 6 धाराओं में से दो धाराएं हटाई। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था। हाल ही में सांपों के जहर सप्लाई केस में पुलिस ने एल्विश के दो दोस्तों ईश्वर और विनय को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया है कि ईश्वर का एक बैक्वैंट हॉल है, जहां पर पार्टी होती थी। इस बैक्वैंट से ही पुलिस ने 9 सांपों को रेस्क्यू किया था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 20 एमएल सांप का जहर भी बरामद किया ​था। 

रिपोर्ट: मोनी देवी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement