Connect with us

Madhya Pradesh

ग्वालियर में गरीबों के अकाउंट ठगों को किराए पर देने वाली महिला गिरफ्तार, दर्जनों पासबुक व ATM मिले

Published

on

ग्वालियर में गरीबों के अकाउंट ठगों को किराए पर देने वाली महिला गिरफ्तार, दर्जनों पासबुक व ATM मिले


ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो कि ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को किराए पर बैंक अकाउंट उपलब्ध कराती थी। आरोपी महिला के घर से पुलिस ने बैंक की दर्जनों पासबुक और ATM कार्ड भी बरामद किए हैं। आरोपी महिला का नाम शिवानी शुक्ला है और पुलिस फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ में कर रही है।

यह जालसाज महिला गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को तलाश कर उन्हें ऑनलाइन गेमिंग एप का पैसा खाते में आने का झांसा देती थी और उनके अकाउंट खुलवा लेती थी। इसके बाद उनकी पासबुक और ATM कार्ड अपने पास रखकर इन अकाउंट्स को ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों की मदद में उपयोग करती थी। ऐसा करने के बदले उसे प्रति अकाउंट दो हजार रुपए मासिक किराया मिलता था।

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि गरीब वर्ग के कुछ लोगों के खातों का उपयोग ठगी से प्राप्त रकम को खुर्दबुर्द करने के लिए किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत भी कि उनके खाते को बैंक ने ब्लॉक कर दिया है, क्योंकि उसमें काफी ज्यादा ट्रांजेक्शन होना पाया गया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि जो खाता धारक पुलिस तक पहुंचे हैं उन सभी के अकाउंट रमटापुरा की रहने वाली शिवानी शुक्ला ने खुलवाए हैं। इस बात का पता चलते ही क्राइम ब्रांच की टीम उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से अलग-अलग बैंक की लगभग 15 पासबुक और ATM कार्ड मिले। ये सभी अलग-अलग लोगों के नाम पर थे।

पूछताछ में महिला ने बताया कि वह डबरा की रहने वाली है और कुछ महीने पहले ही ग्वालियर आई है। इसी बीच उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने उसे खाते खुलवाने की स्कीम बताई और कहा कि खाते खुलवाकर देने के बदले प्रत्येक खाते पर दो हजार रुपए महीना किराया मिलेगा। जिसके बाद से महिला गरीब लोगों को गेम का पैसा आने का झांसा देकर उनके दस्तावेज लेने लगी और उनके खाते खुलवाने लगी। महिला उनके डॉक्यूमेंट्स की मदद से उनके नाम पर सिम निकलवाती और ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले ठगों को दे देती थी।

क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी महिला शिवानी शुक्ला से पूछताछ करते हुए इस गिरोह के सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक ठग दतिया का रहने वाला है। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने महिला आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट- अमित कुमार, ग्वालियर



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement