Delhi

BJP के लिए प्रचार करूंगा; दूसरी ‘जनता की अदालत’ में अरविंद केजरीवाल ने क्यों कही ऐसी बात

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज छत्रसाल स्टेडियम अपनी दूसरी ‘जनता की अदालत’ में एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले। केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का मतलब है महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 08:24 AM
Share

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आज छत्रसाल स्टेडियम अपनी दूसरी ‘जनता की अदालत’ में एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले। केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का मतलब है डबल लूट, डबल भ्रष्टाचार और बेरोजगारी। ‘आप’ सुप्रीमो ने कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन वाली ‘सरकारें’ खत्म हो रही हैं। 

केजरीवाल ने इस जनता की अदालत में दिल्ली चुनाव से पहले 22 एनडीए शासित राज्यों में मुफ्त बिजली देने की पीएम मोदी को चुनौती देते कहा कि अगर ऐसा किया तो बीजेपी के लिए प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी है, उसने दिल्ली में बस मार्शल, डेटा एंट्री ऑपरेटर हटाए, होमगार्ड का वेतन रोक दिया था। 

केजरीवाल ने  छत्रसाल स्टेडियम में ‘जनता की अदालत’ को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी की 22 राज्यों में सरकारें हैं, आप इनसे पूछना कि वे एक राज्य बता दें, जहां उन्होंने बिजली फ्री की हो…गुजरात में इनकी 30 साल से सरकार है। उन्होंने एक भी स्कूल ठीक नहीं कराया। 22 राज्यों में इनकी सरकारें हैं, एक काम ये बता दें जो इन्होंने अच्छा काम किया हो। अगले साल 17 सितंबर को पीएम मोदी रिटायर हो जाएंगे। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इन एक साल में 22 राज्यों में कोई ऐसा काम करके दिखा दीजिए जो दिल्ली में हुए हैं, 10 साल में इन्होंने कुछ नहीं करा। जब आप रिटायर होंगे तो सब ये तो सोचेंगे कि आपने 10 साल तो कुछ नहीं किया, लेकिन 11वें साल में तो कुछ किया। आज मैं पीएम मोदी को कहता हूं कि फरवरी में दिल्ली के चुनाव हैं फरवरी के पहले इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दीजिए मैं दिल्ली के चुनाव में मोदी जी का प्रचार करूंगा।”

‘आप’ के मुखिया ने कहा कि दिल्ली में लोकतंत्र नहीं है, दिल्ली में एलजी राज है। हम दिल्ली को एलजी राज से मुक्त करेंगे और इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

दिल्ली में चुनाव आएंगे, वे डबल इंजन वाली सरकार मांगेंगे। आपको हरियाणा के बारे में पूछना चाहिए, उन्होंने ऐसा क्या किया है कि लोग उनके नेताओं को अपने गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं। यूपी में पिछले 7 सालों से डबल इंजन वाली सरकार है, लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें आधी हो गई हैं। मणिपुर में भी डबल इंजन वाली सरकार है, वह जल रहा है। अगर वे यहां मांगेंगे, तो आपको मना कर देना चाहिए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version