Uttar Pradesh
श्मशान में बने मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से काटकर हत्या, आधी गर्दन काटी
श्मशान में बने मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची थाना न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लिया। गुरुवार रात साढ़े 12 बजे अज्ञात आरोपियों ने हत्या की। थाना न्यूरिया क्षेत्र के मझोला में हुई घटना से हड़कंप मच गया।
पीलीभीत में मंदिर में सो रहे सेवादार की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची थाना न्यूरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को देर रात हत्या की गई है। बेटे की हत्या के बाद से परिवार और गांव में कोहराम मचा है। परिजनों ने कोई विवाद न होने की बात कही है ऐसे में पुलिस पता लगा रही है कि सेवादार की हत्या का कारण क्या होगा। संभावना है कि चोरी के इरादे से हत्या की गई हो।
मामला पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बहरुआ का है। कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सपन घोष पुत्र स्वर्गीय खगन घोष गांव के श्मशान घाट में स्थित मंदिर में रहकर सेवादारी का कार्य करता था। वह अपनी मां प्रताशी घोष के साथ रहता था। गुरुवार रात साढ़े नौ बजे खाना खाने के बाद सपन मंदिर के बाहरी हिस्से में सो गया जबकि उसकी मां झोपड़ी में सो गई। रात साढ़े 12 बजे उसकी मां प्रताशी ने अपने बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब वह मौके पर पहुंची तो उसका बेटा खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के गर्दन, गले, कंधे पर धारदार हथियार से प्रहार के निशान है। उसकी गर्दन का आधा हिस्सा कट गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजनों ने किसी पर कोई शक भी नहीं जताया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।