Connect with us

Uttar Pradesh

यूपी में फिर बदला मौसम, सुबह-सुबह एनकाउंटर, उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published

on

यूपी में फिर बदला मौसम, सुबह-सुबह एनकाउंटर, उत्तर प्रदेश न्यूज़


UP Top News Today 24 september 2024: यूपी में एक बार फिर मौसम बदला है। बारिश का अलर्ट हुआ है। आज से चार दिन तक आंधी और बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात बिहार के रास्‍ते यूपी में प्रवेश करेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 24 और 25 सितम्‍बर को बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि 26 और 27 सितम्‍बर को मध्‍यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 28 सितम्‍बर और 29 सितम्‍बर को आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।

उधर, यूपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह-सुबह (भोर में) कुशीनगर में एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश चोरी और टप्‍पेबाजी गिरोह के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। वैसे यूपी पुलिस आजकल फुल एक्‍शन मोड में है। कल यानी सोमवार को यूपी एसटीएफ और उन्‍नाव पुलिस ने उन्‍नाव में सुल्‍तानपुर डकैती के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया था तो रात को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने गाजीपुर में दो आरपीएफ जवानों को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी मोहम्‍मद जाहिद को मार गिराया। सोमवार को दो फुल एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी पुलिस ने कुशीनगर में दो अपराधियों का ये हाफ एनकाउंटर किया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

UP में एक और एनकाउंटर, RPF जवानों की हत्या का आरोपी जाहिद ढेर, 1 लाख का था इनाम

यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। पुलिस ने गाजीपुर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस बदमाश पर आरपीएफ के दो जवानों को चलती ट्रेन से फेंक देने का आरोप था। जाहिद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जाहिद को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्‍त अभियान में गोली लगी।

Weather Alert: ताजनगरी में आज से बिगड़ सकता है मौसम, अंधड़ के साथ बारिश के आसार

ताजनगरी आगरा के लिए अलर्ट है। यहां मौसम का मिजाज बुधवार से फिर बिगड़ सकता है। पहले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि बाद में तेज रफ्तार हवाएं या अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। 28 सितंबर तक यह सिलसिला चल सकता है। बीते दिनों हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जिले भर में भारी नुकसान हुआ था।

ऑस्‍कर में ‘लापता लेडीज’, स्पर्श बोले-भरोसा था; दूल्‍हे दीपक का निभाया है रोल

ऑस्कर की विदेशी फिल्म कैटेगरी में हिन्दी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दूल्हे दीपक का किरदार निभाने वाले अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का ताल्लुक ताजनगरी से है। इस उपलब्धि से उत्साहित स्पर्श ने ‘हिन्दुस्तान’ से कहा- उन्हें भरोसा था कि ये फिल्म बड़ी पहचान दिलाएगी, लेकिन अभी और बेहतर के लिए संघर्ष जारी है।

एक मात्र चश्मदीद की गवाही में विरोधाभास पर सजा नहीं, HC ने नौ को किया बरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है की एकमात्र चश्मदीद गवाह के बयान पर सजा का आदेश तभी दिया जा सकता है जब उसकी गवाही पूरी तरह से विश्वसनीय हो। चश्मदीद गवाह के बयान में विरोधाभास उसकी घटनास्थल पर उपस्थित को संदिग्ध बनाता है। ऐसी स्थिति में एकमात्र गवाह के बयान पर सजा नहीं दी जा सकती है।

पति-पत्नी दोनों नौकरी में तो अलग रहना परित्याग नहीं, HC ने रद्द की तलाक की अर्जी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि नौकरी के कारण यदि पति-पत्नी अलग रह रहे हैं तो इसे परित्याग करना नहीं माना जा सकता और इस आधार पर पति की तलाक की अर्जी खारिज किए जाने में कोई अवैधानिकता नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह एवं न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने अरविंद सिंह सेंगर की प्रभा सिंह के विरुद्ध दाखिल अपील को खारिज करते हुए दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।  



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement