Uttar Pradesh
यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद रालोद और सपा की भी पूरी सूची जारी, उत्तर प्रदेश न्यूज़
UP Top News: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद रालोद और सपा ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।
UP Top News Today 23 October 2024: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद रालोद और सपा ने भी बची सीटों पर नामों की घोषणा कर दी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाना पड़ा भारी, राहगीरों ने दबोचा
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक को बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल लेकर रील बनाना भारी पड़ गया। राहगीरों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पकड़ में आने के बाद भी युवक भागने का प्रयास किया, लेकिन दारोगा ने जान जोखिम में डालकर युवक से पिस्टल छीनी। मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षमता मूलक चौराहे का है। गुरुवार को एक युवक नशे में धुत होकर हाथ में पिस्टल लिए बीच सड़क पर रील बना रहा था। हालांकि राहगीरों को रील बनाने वाली समझ नहीं तो युवक को दबोच लिया। युवक नशे में था इसलिए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसी दौरान एक बाइक से जा रहे दारोगा की नजर पड़ी तो वह रुके और जान जोखिम में डालकर युवक से पिस्टल छीनी।
बदायूं मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टरों की सेवा समाप्त, दो सस्पेंड
यूपी के बदायूं में डेंगू पीड़ित बच्ची को इलाज न मिलने से मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई है। राजकीय मेडिकल कालेज में देर शाम प्राचार्य ने ईएनटी विभागाध्यक्ष सहित दो डाक्टरों की सेवा समाप्त कर दी। इसी मामले में दो जूनियर रेजीडेंट को तत्काल प्रभावत से एक महीने को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शासन के जवाब मांगने के बाद प्राचार्य ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी थी। शाम को डीएम ने प्राचार्य को तलब किया था।
भाजपा ने कानपुर की सीसामऊ सीट से भी घोषित किया नाम, कौन हैं सुरेश अवस्थी
यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। सीसामऊ से सुरेश अवस्थी को टिकट दिया गया है।
यूपी उपचुनाव के लिए 7 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। बीजेपी ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा को, करहल से अनुजेश यादव को, कुंदरकी से रामवीर ठाकुर को, खैर से सुरेंद्र दिलेर को, फूलपुर से दीपक पटेल को, कटेहरी धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया है।
यूपी उपचुनाव: बीजेपी के 7 प्रत्याशियों की लिस्ट में 4 ओबीसी, अखिलेश के रिश्तेदार को भी टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को यूपी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सात पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। बीजेपी ने अखिलेश के रिश्तेदार को करहल से टिकट दिया है। हालांकि सीसामऊ सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है।
पेंशनर्स को अब जीवित होने का प्रमाण देने नहीं आना होगा ट्रेजरी, ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे प्रमाणपत्र
पेंशनर्स को अब अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देने कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में आने की जरुरत नहीं है। वह घर बैठे ही अपने प्रमाण पत्र ऑलाइन अपलोड कर सकेंगे। इसके ऑनलाइन आते ही फाइलों से सत्यापन हो जाएगा और उनकी पेंशन उनके खातों में नियमित आने लगेगी। ट्रेजरी अफसर जितेन्द्र राय तथा राहुल सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के लिए आन लाइन विशेष सुविधा शुरू की गयी। इससे रिटायर कर्मियों को कलेक्ट्रेट ट्रेजरी आने की जरुरत ही नहीं है।
बिखरा था खून ही खून, चूहों ने कुतरी आंखें, डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव मिलने से सनसनी
औरैया में अजीतमल सीएचसी स्थित आवास में डिप्टी सीएमओ की पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी आंखें चूहों ने कुतर दी थीं। सिर पर चोट के निशान थे। वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं। डिप्टी सीएमओ ने पुलिस को पत्नी के सुसाइड करने की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
UP AQI Today: सुबह 10 बजे तक सबसे ज्यादा जहरीली हवाएं, जानें लखनऊ-मेरठ-नोएडा-आगरा का हाल
सुबह मार्निंग वॉक पर जाते हैं तो अब मास्क लगाना शुरू कर दीजिए। ऐसा न हो कि सेहत सुधरने की बजाए बिगड़ जाए। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक सुबह सात से 10 बजे के बीच यूपी की हवाएं सबसे खराब पाई गई हैं। यूपी में दीवाली से एक हफ्ते पहले ही शहरों की हवा खतरनाक होती जा रही है। कई शहर जहरीली गैसों के चैंबर बन गए हैं। जानें अपने शहर का एक्यूआई।
UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, दाना के असर से इन जिलों में तेज हवाओं संग बारिश
दीवाली से पहले दो दिन ‘दाना’ से बारिश की संभावना जताई गई है। दाना’ चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे हैं। गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 24 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, कानपुर, कौशांबी, देवरिया जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।
यूपी में अपरहण की रील बनाने में चार गिरफ्तार, लोगों ने सच समझकर रोका था तो भागे
यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में बाइक पर युवक के अपहरण की रील बनाने और मिर्जापुर वेबसीरीज के म्यूजिक के साथ सोशल मीडिया पर इस रील को वायरल करने के मामले में खतौली पुलिस ने चार युवकों को जेल भेज दिया। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक रील खूब वायरल हो रही थी। रील खतौली के जीटी रोड पर एक ठेले के पास बनाई गई है।
ओडिशा में आए दाना तूफान के कारण यूपी की कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट
ओडिशा में आए दाना तूफान से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। पूर्व तटीय रेलवे जोन से चलने वाली ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने की घोषणा की है। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त कर दी गई। ट्रेन के निरस्त होने से पुरी से चलकर आगरा कैंट आने वाली उत्कल एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं आएगी। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार को निरस्त रहीं।
यूपी में एजीएम समेत चार बैंक अफसरों पर धोखाधड़ी केस, फर्जीवाड़ा कर खाता खोला; ट्रांसफर की रकम
फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में चावल व्यापारी से बैंक के पूर्व और वर्तमान शाखा प्रबंधक समेत चार ने ना सिर्फ लाखों रुपये की रकम ऐंठ ली बल्कि फर्जीवाड़ा करते हुए नया खाता खोलकर रुपयों का हेरफेर किया। तहरीर पर पुलिस ने बैंक के सहायक महाप्रबंधक समेत सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, बिंदकी कोतवाली के खिदिरपुर निवासी राममिलन वर्मा इंडस्ट्रीज राइस मिल के पार्टनर हैं।
अतीक-अशरफ हत्याकांड की सुनवाई टली
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मुकदमे की सुनवाई जिला न्यायालय में मंगलवार को नहीं हो सकी। कोर्ट खाली होने की वजह से सुनवाई टल गई जो अब 11 नवंबर को होगी। मुकदमे के पहले गवाह और तत्कालीन थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्य से जिरह होनी है। इंस्पेक्टर राजेश कोर्ट में गवाही दर्ज कराने के लिए हाजिर नहीं हुए थे जिस पर अदालत ने उनके विरुद्ध जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया था।
यूपी में 5 केवी तक घरेलू कनेक्शन पर बिजली चोरी का मुकदमा नहीं होगा, एमडी ने जारी किए ये आदेश
पांच किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर परिसर के एक हिस्से में कोई छोटी-मोटी दुकान चल रही है तो बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा। कॉमर्शियल कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली निगम राजस्व निर्धारण की कार्रवाई कर सकता है। बुधवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह ने यह आदेश जारी किया।
यूपी में मॉडल की तरह तैयार हुए गोरखनाथ थाने के निर्माण में भ्रष्टाचार, टंकी फटी, लिफ्ट भी खराब
गोरखनाथ थाने के निर्माण में भ्रष्टाचार सामने आया है। दीवारों में सीलन और लिफ्ट भी खराब है। यूपी में मॉडल के तौर पर गोरखनाथ थाने का निर्माण किया गया था। 21 करोड़ से बने भवन का जुलाई-23 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया था।