Uttar Pradesh
आ सकती है BJP कैंडिडेट लिस्ट, सपा-कांग्रेस की बात हो सकती है फाइनल, उत्तर प्रदेश न्यूज़
UP Top News Today 23 October 2024: यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पिछले दो दिन से सूची जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच कल खबर आई कि बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के सर्वेसर्वा डा. संजय निषाद ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि बीजेपी रालोद और निषाद पार्टी को एक-एक सीट दे सकती है।
उधर, उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस की बात भी आज फाइनल हो सकती है। कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर समाजवादी पार्टी यूपी में नर्म रुख अपनाने को तैयार हो गई दिखती है, लेकिन महाराष्ट्र में उसने अपना रुख सख्त रखने के संकेत दिए हैं। वह वहां सीटों की संख्या के मामले में ज्यादा पीछे हटने को लेकर तैयार नहीं है। यूपी उपचुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस की खिन्नता को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सीट और छोड़ने का संकेत दिया है। दो सीट के अलावा सपा अब कांग्रेस को फूलपुर सीट दे सकती है। बता दें कि यूपी नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लि 13 नवम्बर को मतदान होना है। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दिखेगी त्रेता युग की झलक, सजेंगे 10 बड़े सांस्कृतिक
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में दीपोत्सव के 8वें चरण में लगभग 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर राम नगरी में त्रेतायुग के दृश्य को जीवंत करने का प्रयास किया जाए। सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। उन्होंने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक एवं अलौकिक बनाने के लिए पूरी अयोध्या को सजाए और संवारे जाने के निर्देश दिये हैं।
दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा, अखिलेश के बर्थडे पर लगे पोस्टर
समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लखनऊ में होर्डिंग्स लगाए गए हैं। एक पोस्टर सपा ऑफिस के पास और दूसरा अखिलेश के घर के पास लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया कि 2024 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है सत्ताईस का सत्ताधीश कौन होगा। यह होर्डिंग सपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मेंहदावल जयराम पांडेय ने लगवाई है।