Uttar Pradesh

यूपी उपचुनाव के नामांकन आज से शुरू, 5 किमी पीछा कर महिला से लूट, उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published

on


UP Top News Today: यूपी में विधानसभा उपचुनाव की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू किए जाएंगे। गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र के भटहट स्थित इंडियन बैंक से रुपए निकालकर जा रही महिला का पांच किलोमीटर तक पीछा कर बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया।

UP Top News Today 18 October 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। आज से यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू किए जाएंगे।

गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र के भटहट स्थित इंडियन बैंक से रुपए निकालकर जा रही महिला का पांच किलोमीटर तक पीछा कर बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया, बैग में रखा एक लाख नगदी व मोबाइल निकाल कर गुलरिहा बूढ़ाडीह नहर पर बैग फेंक कर फरार हो गए।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

UP By-Election 2024: आज से नामांकन शुरू, भाजपा-रालोद ने उठाई चुनाव तारीख बदलने की मांग

भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। आज से यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू किए जाएंगे। मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ घोषित किए जाएंगे। ये उपचुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी में भाजपा सरकार के लिए एक अहम परीक्षा होगी।

गोरखपुर में दुस्साहिक वारदात, 5 KM पीछा कर महिला से लूट, CCTV में कैद हुए लुटेरे

गोरखपुर में गुलरिहा क्षेत्र के भटहट स्थित इंडियन बैंक से रुपए निकालकर जा रही महिला का पांच किलोमीटर तक पीछा कर बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया, बैग में रखा एक लाख नगदी व मोबाइल निकाल कर गुलरिहा बूढ़ाडीह नहर पर बैग फेंक कर फरार हो गए। महिला के देवर की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने दो बदमशाों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

भदोही में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत और 36 घायल, वाराणसी से कानपुर जा रही बस के उड़े परखचे

भदोही में एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। हादसा यूपी रोडवेज बस के साथ हुआ। बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस के परखचे उड़ गए। बस चालक को झपकी आने के कारण रोडवेज बस पीछे से लोहे के चद्दर लदी ट्रेलर में जा भिड़ी। हादसा बेहद भीषण था। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में घायल में से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति और कैप्टन पत्नी ने क्यों की आत्महत्या नहीं खुला राज, साथ नहीं हुआ अंतिम संस्कार

आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की खुदकुशी की वजह राज बनकर ही रह गई। पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने पति की मौत की खबर पर खुदकुशी की थी। मरकर भी जिंदगी के आखिरी सफर में वह पति के साथ नहीं जा सकीं। परिजन उनका शव राजस्थान ले गए। वहीं, फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप के शव का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ताजगंज श्मशान घाट पर हुआ।

यूपी में मानव तस्कर गैंग का आतंक! बचकर भागी बिहार की किशोरी बोली- पांच दिन में पांच लड़की बेचीं

रोहतक में अपने परिवार से बिछड़ी बिहार की एक किशोरी अलीगढ़ के छर्रा इलाके में मानव तस्करी का शिकार होने से बच गई। मदद के बहाने छर्रा का एक युवक उसे अपने साथ ले आया और यहां उसे बेचने की तैयारी कर ली। पांच दिन तक उसे बंधक भी बनाए रखा। किसी तरह गुरुवार को कमरे से छूटकर किशोरी खेतों में एक किसान के पास पहुंची और किसान की मदद से पुलिस तक पहुंची। फिलहाल किशोरी को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। उसके परिवार को बुलाया गया है।

भरी पंचायत में शौहर की शर्त, पहले छोटे भाई से बीवी को हलाला कराना होगा तब साथ रखूंगा

बांदा में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने मारने-पीटने के बाद तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाल दिया। मामले को लेकर हुई भरी पंचातय में साथ रखने के लिए शर्त रख दी। पति ने कहा कि पहले छोटे भाई से बीवी को हलाला कराना होगा, तब साथ रखूंगा।शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का निकाह 15 दिसंबर 2017 में जनपद महोबा के गांधीनगर निवासी फिरोज खान पुत्र रईस खान से हुआ।

डॉक्टर को एक ही दिन 14 मुकदमों में क्लीन चिट देने वाले 25 दरोगा फंसे, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

सैकड़ों छात्रों के साथ जालसाजी कर उनका भविष्य दांव पर लगाने के मामले में राज नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज के संचालक अभिषेक यादव को क्लीन चिट देने वाले 25 दरोगा भी फंस गए हैं। शासन ने निर्देश पर न सिर्फ उनकी फाइल खुल गई है बल्कि जांच के बाद बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। आठ साल पहले इन विवेचकों ने अभिषेक यादव पर दर्ज 14 केस में एक ही दिन में एफआर लगाकर इस बात को बल दिया था कि उनके कालेज की मान्यता फर्जी नहीं है।

पूर्व सपा नेता राहुल गुर्जर के खिलाफ रेप केस दर्ज; शादी का झांसा देकर किया शोषण, करवाया गर्भपात

आगरा में पूर्व सपा नेता एवं प्रोपर्टी डीलर पर युवती ने उसके खिलाफ दुराचार, गर्भपात, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा लिखाया है। युवती का आरोप है कि पूर्व सपा नेता ने उसकी जिंदगी खराब कर दी। पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। आरोपित की तहरीर पर पहले मुकदमा लिख लिया। युवती मूलत मैनपुरी की निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2012 में आगरा एयर होस्टेस का कोर्स करने आई थी।

बच्चों की गंदी वीडियो बेचने के मामले में विदेश से जुड़ रहे तार, देशभर में चाइल्ड पोर्न बेचता था किशोर

सोशल मीडिया पर टेलीग्राम व डार्क वेब सेलर चैनल के आईपी एड्रेस के जरिए साइबर पुलिस अब वीडियो क्रिएटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसके लिए चैनल से पत्राचार भी किया गया है, ताकि आईपी एड्रेस मिल सके और पता चल सके कि असल में चैनल का संचालक कौन है। उसके पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि वीडियो कहां पर बनाया जा रहा है। वीडियो में ज्यादातर विदेशी महिलाएं ही हैं, इस वजह से आशंका यह भी है कि विदेश से इसका संचालन किया जा रहा है।

यूपी में विश्वस्तरीय हैचरी व जलीय कृषि पार्क बनेंगे, 20 हजार युवाओं को रोजगार देगी योगी सरकार

प्रदेश में विश्व बैंक की मदद से पीपीपी मोड पर मछली पालन योजना शुरू की जाएगी। इस एक्वाकल्चर प्रोजेक्ट को शुरू करने में 1200 करोड़ रुपये लगेंगे और सरकार का लक्ष्य है कि इसके जरिये प्रदेश के करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सकेगा। इस योजना में प्रदेश में विश्वस्तरीय एवं एकीकृत जलीय कृषि पार्क विकसित किए जाएंगे।इसके लिए यूएई की कंपनी‘एक्वाब्रिज’ के साथ करार किया गया है जो प्रदेश में वर्ल्ड क्लास हैचरी बनाएगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version