Uttar Pradesh
सीएम योगी आज बनारस में, विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश न्यूज़

UP Top News Today 07 October 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर सोमवार को बनारस पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक शाम करीब 4 बजे वह पुलिस लाइन आएंगे। वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। यहां अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में विधिवत पूजन करेंगे। इसी दिन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। इनमें संपूर्णानंद स्टेडियम का निरीक्षण प्रमुख है। कांप्लेक्स के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का प्रधानमंत्री के आगामी दौरे पर लोकार्पण होना है।
उधर, शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन आज भक्त बड़ी संख्या में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को शक्ति महोत्सव कराएगी। सीएम योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जाएगी। महोत्सव के तहत नौदेवियों पर आधारित झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मौसेरी बहन के इनकार पर जल्लाद बना युवक, पेट्रोल उड़ेलकर लगा दी आग
बांदा में अपनी सगी मौसेरी बहन के इनकार पर एक युवक जल्लाद बन गया। युवक, कोल्डड्रिंक की बोतल में पेट्रोल लाया और उसे बहन पर उड़ेल कर आग लगा दी। युवती शोर मचाते हुए नाले में कूद गई। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें जुट गई हैं।
मासूम से रेप पर तनाव, पथराव से बिगड़ा माहौल; गुस्साए लोगों ने बंद कराई दुकानें
सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में तीन अक्तूबर की शाम नौ वर्षीय मासूम के साथ रेप की घटना को लेकर रविवार को आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। वे आरोपित को फांसी की सजा और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग के साथ दुकानें बंद कराने लगे। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान एक युवक ने पत्थरबाजी कर दी और तलवार निकाल ली, जिससे मामला बिगड़ गया।