Connect with us

Uttar Pradesh

सीएम योगी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को किया नमन, सड़क पर झाड़ू लगाई, उत्तर प्रदेश न्यूज़

Published

on

सीएम योगी ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी को किया नमन, सड़क पर झाड़ू लगाई, उत्तर प्रदेश न्यूज़


UP Top News Today: आज देश राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती मना रहा है। इस मौके पर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम, जो 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुआ, आज गांधी जयंती पर भी जारी है।”

उधर, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में भी बिहार और गुजरात की तरह पूर्ण रूप से शराब बंदी होनी चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा, गरीबों का कल्याण नहीं होगा। उन्होंने लखनऊ के दारुलशफा में आयोजित पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की समीक्षा बैठक में यह भी कहा कि चुनाव आयोग और सरकार एक कानून बनाए कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो। महिलाएं विधानसभा और संसद में पहुंचेंगी तो अपने हक और अधिकार का कानून खुद बना लेंगी।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 36 स्पेशल ट्रेनें और 126 बसें, देखें रूट डिटेल

परिवहन निगम ने दिवाली और भैया दूज पर मुसाफिरों को बसों की बेहतर सुविधाएं देने को रूपरेखा तैयार कर ली है। 126 अतिरिक्त बसें चलेंगी। यह वो बसें होंगी, जो मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशॉप में खड़ी रहती थीं, जबकि दिल्ली, लखनऊ, बदायूं, आगरा, पीलीभीत, कानपुर, हल्द्वानी आदि रूटों पर 146 बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। बसों के 49 स्टॉपेज भी बढेंगे। जिससे मुसाफिरों को अधिक से अधिक रोडवेज बसों का लाभ मिल सके। रेलवे स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा।

ओमप्रकाश राजभर की मांग, बिहार और गुजरात की तरह यूपी में भी हो शराब बंदी

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में भी बिहार व गुजरात की तरह पूर्ण रूप से शराब बंदी होनी चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा, गरीबों का कल्याण नहीं होगा। उन्होंने लखनऊ के दारुलशफा में आयोजित पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की समीक्षा बैठक में यह भी कहा कि चुनाव आयोग और सरकार एक कानून बनाए कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो।

हैदराबाद की फ्लाइट शुरू होते ही कानपुर से आए-गए 642 यात्री, बढ़ेगी उड़ानें

इंडिगो ने लंबे समय के इंतजार के बाद कानपुर से हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू की तो अप्रत्याशित ट्रैफिक मिलने लगा है। कानपुर से शुरू हुई इस 189 सीटर विमान की उड़ान में शुरुआती दो दिनों में 642 यात्री आए और गए। विमान कंपनी इसे टॉप लोड फैक्टर मान रही है। हैदराबाद के लिए इतने एयर ट्रैफिक का संकेत ट्रैफिक सर्वे में भी नहीं मिला था।

बनारस के DRM ऑफिस में CBI का छापा, रेल अफसर को दबोचा; ठेकेदार से कमीशन मांगने का आरोप

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार दोपहर पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय पर छापा मार वरिष्ठ मंडल अभियंता (सीनियर डीईएन-द्वितीय) सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियंता पर पटरी मरम्मत के भुगतान के एवज में ठेकेदार से दो लाख रुपये कमीशन मांगने का आरोप है।

हिन्दुस्तान विशेष: आर्गेनिक खेती का हब बनेगा गंगा किनारा, धान, अरहर, तिल की खेती

गंगा किनारे कभी रेत ही रेत उड़ती थी, लेकिन अब वहां हरियाली नजर आ रही है। गंगा के कछार में आर्गेनिक खेती हो रही है। इसके लिए किसानों को जागरूक किया गया है। उनकी रजामंदी पर उनको संसाधन मुहैया कराए गए हैं। 2660 किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। यह प्रशासन की बड़ी उपलब्धि तो है ही, इसके जरिए किसानों के बेहकर भविष्य का एक नया रास्ता भी खुला है। गंगा कछार में अभी तक खेती भगवान भरोसे होती थी।

UP School Timing: यूपी में स्कूलों के खुलने का समय बदला, अब 3 बजे होगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों और सरकारी माध्यमिक स्कूलों का समय बदल गया। अब शीतकालीन व्यवस्था के अनुसार स्कूल खोले जाने का आदेश हुआ है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल अब एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे विद्यालय बंद किए जाएंगे। वहीं माध्यमिक स्कूलों मेंअब कक्षाएं सुबह 9:30 से 3:30 बजे तक चलेंगी।

शाम को अचानक गायब हुई महिला की पड़ोसी के मकान में बेड से मिली लाश; मचा हड़कंप

यूपी के महाराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेख फरेंदा टोला करमहिया में एक महिला की लाश उसके पड़ोसी के घर में बेड से बरामद हुई है। सोमवार की देर शाम की यह घटना है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह महिला शाम को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने पड़ोसी पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी।

जेवर एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान की डेट फाइनल, फरवरी से बुक कर सकेंगे टिकट

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने का सपना अगले वर्ष पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट से कॉमर्शियल विमानों की उड़ान शुरू होने के लिए 17 अप्रैल 2025 की डेट फाइनल कर दी गई है। पहले दिन से ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों फ्लाइट शुरू होंगी। विमानों की उड़ान शुरू करने के लिए हवाई संबंधी सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं। फरवरी से टिकट बुकिंग सेवा भी शुरू हो जाएगी।

लव जिहाद आरोपी को उम्र कैद, कोर्ट ने कहा- रोक जरूरी, नहीं तो भुगतने होंगे परिणाम

बरेली के लव जिहाद के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज रवि कुमार दिवाकर ने मोहम्मद आलिम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले के दूसरे दोषी आलिम के पिता साबिर को भी दो वर्ष कैद की सजा सुनाई है। साबिर पर पीड़िता के साथ गाली-गलौज करने का आरोप था। साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी दोषी पर लगाया गया है।

अयोध्या में नवरात्रि पर मांस की बिक्री पर बैन, योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

रामनगरी अयोध्या में नवरात्रि पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 3 तारीख से लेकर 11 तारीख तक जनपद में मांसाहार बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या ने 9 दिन मांस बिक्री पर रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को देखते हुए मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सुरक्षा व अन्य मुद्दों पर लम्बी चर्चा की और कई निर्देश दिए।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement