Uttar Pradesh
यूपी, एमपी और राजस्थान में चोरी करने छैमार गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, कट्टा-तलवार बरामद
अंतरराज्यीय छैमार गैंग के आठ सदस्य धरे गए। पुलिस ने उनके पास से कट्टे और तलवार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए छैमार गैंग के सदस्य एसओजी की गिरफ्त में हैं। अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इन्होंने यूपी, एमपी और राजस्थान में चोरियां की हैं।
मैनपुरी एसओजी, डीएसटी धौलपुर और मनियां थाना पुलिस ने धौलपुर के मनियां में अंतरराज्यीय छैमार गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसका आतंक राजस्थान के अलावा आगरा मंडल के जिलों में भी था। गैंग के सदस्य गांवों में भीख मांगकर रेकी करते थे। फिर रात में वारदात कर डेरे पर पहुंच जाते थे। मैनपुरी और धौलपुर जिले में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में पुलिस को छैमार गैंग की तलाश थी। इसको लेकर मैनपुरी एसओजी और धौलपुर पुलिस संपर्क में थीं। एसओजी मैनपुरी से इस गैंग के धौलपुर में झुग्गी-झोपड़ी में डेरा डालकर रहने की जानकारी प्राप्त हुई थी।
मंगलवार को मैनपुरी एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, मनियां पुलिस और डीएसटी धौलपुर को जानकारी मिली कि मनियां में सुआ का बाग से रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बोलेरो पिकअप में छैमार गैंग के आठ सदस्य बैठे हैं। वे किसी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। चार टीमों की संयुक्त कार्रवाई में घेराबंदी कर उनको पकड़ लिया गया। उनसे कट्टा 315 बोर कट्टा, तलवार, तीन लाठी, डंडे व बोलेरो बरामद की गयी।
गंगापुर सिटी में बेचते हैं प्रतिमाएं
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वो छैमार जाति के घुमक्कड़ प्रवृत्ति के हैं। गांवों व रेलवे स्टेशन के पास अपना डेरा डालते हैं। दिन में गांवों में भीख मांगकर चोरी करने वाले घरों की पहचान करते हैं। फिर गांव के पास आरी, छैनी, टार्च व लंडे लेकर जंगल में छिपे रहते हैं। रात 12 से दो बजे के बीच वारदात करते हैं। वे राजस्थान के गंगापुर सिटी में मूर्ति बेचते हैं। दो माह पूर्व मूर्ति व कपड़े बेचने धौलपुर आए।
मैनपुरी और आगरा हाइवे पर वारदातें
इस गैंग ने मैनपुरी, बरेली और आगरा हाईवे पर वारदातें की थीं। मैनपुरी में सात-आठ महीने पहले तीन बार सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी की थी। धौलपुर, भरतपुर, करौली, गंगापुर सिटी, सवाई माधौपुर, दौसा, कोटा, जयपुर, अजमेर, अलवर में भी वारदातें दर्ज हैं।
ये गिरफ्तार
मुश्ताक पुत्र नवी खां निवासी टोडा भीम, साजिद खान उर्फ संजय पुत्र निवासी अलीपुर (बदायूं), नूर आलम पुत्र शकूर, सानू पुत्र रजबान, शहबाज पुत्र उस्मान, आरिफ पुत्र वरखान, पच्चू पुत्र जमील और नाजिर पुत्र जमील सभी निवासीगण टोडाभीम गंगापुर हं।
कार्रवाई में ये शामिल
कार्रवाई में मैनपुरी एसओजी के प्रभारी कुलदीप दीक्षित, उप निरीक्षक राधेश्याम, हेड कांस्टेबल महेश चंद, हेड कांस्टेबल प्रदीप सोलंकी, ओमपाल सिंह, प्रथम सिंह, मोहन, लोकेश और शिवराज सिंह शामिल रहे। धौलपुर के मनियां थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा, थानाधिकारी सदर रामनरेश मीणा, डीएसटी वन के दीनदयाल, मलखान, डीएसटी टू के नरेश, कुलदीपशामिलरहे।