Connect with us

Uttar Pradesh

आगरा में पांच दिन रूट डायवर्ट, ग्वालियर-जयपुर के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था

Published

on

आगरा में पांच दिन रूट डायवर्ट, ग्वालियर-जयपुर के लिए बदली ट्रैफिक व्यवस्था


आगरा में पांच दिन रूट डायवर्ट रहेगा। ग्वालियर-जयपुर, फिरोजाबाद-हाथरस के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। 28 सितंबर को रामबारात के लिए डायवर्जन लागू किया जा रहा है।

आगरा में रामबारात और जनकपुरी दो बड़े आयोजन हैं। 28 सितंबर को रामबारात निकलेगी। कोठी मीना बाजार मैदान में जनक महल बन रहा है। पांच दिन का डायवर्जन प्लान बनाया गया है। दो अक्तूबर तक जनकपुरी महोत्सव चलेगा। तब तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। लोग डायवर्जन प्लान देखकर निकलें। ताकि दिक्कत न हो। जाम नहीं मिले। 28 सितंबर को बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। नो एंट्री नहीं खुलेगी। आयोजन के दौरान प्रतिबंधित मार्गो पर पुलिस तैनात रहेगी।

राम बारात को लेकर यह की गई व्यवस्था
– ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– ग्वालियर मार्ग से मथुरा दक्षिणी बाईपास होकर जाएंगे।
– जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा पथौली नहर से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
– फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर की तरफ फतेहाबाद, शमसाबाद, सैंया से जाएंगे।
– फतेहाबाद, शमसाबाद से मथुरा इनर रिंग रोड से कुबेरपुरहोकरजाएंगे।

ये भी पढ़े:दुकानों पर नाम लिखवाना चुनावी स्टंट, मायावती को रास नहीं आया योगी का फैसला

रामबारात के लिए आंतरिक डायवर्जन
– 28 सितंबर की शाम चार बजे से 29 सितंबर को कार्यक्रम संपन्न होने तक डायवर्जन लागू रहेगा।
– बिजलीघर चौराहे से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे पर नहीं आएगा।
– सदर भट्टी, मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा।
– हाथीघाट से दरेसी नंबर-2 और 3 रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
– आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहन खड़े होंगे।
– बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से वाहन घटिया आजम खां चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
– बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट, घटिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
– बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक का पूरा कोई वाहन नहीं चलेगा।
– घटिया आजम खां चौराहा से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा।
– गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज, घटिया की तरफ कोई वाहननहींजाएगा।

जनकपुरी में 28 से दो अक्तूबर तक डायवर्जन
– जनकपुरी आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान पर हो रहा है। पांच दिन यातायात में फेरबदल रहेगा।
– कोठी मीना बाजार की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। एमजी रोड से आने वाले वाहन पंचकुइयां से सदर तहसील की तरफ भेजे जाएंगे। जीआईसी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
– वाहन पुलिस लाइन से रुई की मंडी, शाहगंज, बोदला होकर जाएंगे।
– मारुति एस्टेट से वाहन मानस नगर, जयपुर हाउसहोकरजाएंगे।

शहर में बसों के लिए रास्ते
– फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट एनएच 19 से आईएसबीटी जा सकेंगी। जिन बसों को ईदगाह या बिजलीघर जाना है वे वे इनर रिंग रोड से आएंगी। ईदगाह माल रोड से सुल्तानपुरा होकर जाएंगी।
– भरतपुर-फतेहपुर सीकरी से आईएसबीटी पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से जाएंगी।
– ग्वालियर से रोहता नहर, पथौली, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से मथुरा-आईएसबीटी जा सकेंगी।
– शमसाबाद और फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज, टूरिस्ट बसें मॉल रोड, बिजलीघर बस स्टैण्ड और मॉल रोड से सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी।

शोभायात्रा मार्ग में शराब की दुकानें बंद रहेंगी
शहर में श्रीराम की बरात शोभायात्रा का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने शोभायात्रा मार्ग की सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर भी जिले भर की शराब, बीयर और भांग की दुकानें बंद रखी जाएंगी। राम बारात शोभायात्रा मार्ग में देशी शराब की दुकानों में दरेसी नंबर दो, धूलियागंज-ए, धूलियागंज नंबर-दो, चारसू गेट की दुकानें शामिल हैं। विदेशी दुकानों में रावतपाड़ा, सेव का बाजार, धूलिया गंज, बसंत सिनेमा, घटिया की दुकानें बंद रहेंगी। बीयर की दुकानों में रावतपाड़ा, धूलियागंज, घटिया की दुकानें बंद रहेंगी। दरेसी नंबर दो मॉडल शॉप और बेलनगंज की भांग की दुकानबंदरहेंगी।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement