Rajasthan

अपने गिरेबान में झांके, गजेंद्र सिंह शेखावत का अशोक गहलोत पर निशाना

Published

on


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश की भजनलाल सरकार को सर्कस बताए जाने के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार किया है। शेखावत ने कहा कि गहलोत को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए उनकी सरकार के समय महिलाओं की क्या स्थिति थी, लगातार पेपर लीक होने के बाद भी वे क्लीन चिट देते रहे। सोमवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि राजनीतिक टिप्पणियां करने से पहले उनको अपने 5 साल के काम में किस तरह के हालात थे वो देखना चाहिए।

राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार कई गुना बढ़ गए थे। मैं लगातार कह रहा था कि जिस आदमी की सरकार होते हुए राजस्थान में पेपर लीक मामले में इतनी सारी घटनाएं हुई और लगातार वह खुद आगे आकर क्लीन चिट देते रहे। यह कहते रहे कि पेपर लीक में सरकारी अधिकारी, राजनेता और कर्मचारी का इंवॉल्वमेंट नहीं है,लेकिन आज जब हकीकत सामने आ रही है तब बौखलाए हुए हैं।

शेखावत ने कहा कि इस तरह के स्टेटमेंट देते हैं। लेकिन राजस्थान की जनता ने पिछले 5 साल का उनका शासन काल देखा है। जनता उनको अच्छी तरह से जानती है और पहचानती भी है। उनका स्टेटमेंट उनकी खिसियाहट दिखाता है। उल्लेखनीय की अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आए थे और उन्होंने भजनलाल सरकार के कामों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सरकार नहीं सर्कस है। सीएम को अब जनता को राहत देने के काम करना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version