Connect with us

Uttarakhand

UKSSSC ने जारी किया ग्रुप-ग भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए किस पद की परीक्षा कब होगी l

Published

on

UKSSSC ने जारी किया ग्रुप-ग भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानिए किस पद की परीक्षा कब होगी l


देहरादून – सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग (Group-C) भर्तियों का वार्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस कार्यक्रम में आयोग ने विभिन्न विभागों में होने वाली सीधी भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी होने की संभावित तिथियों से लेकर परीक्षा की तारीखों तक का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम प्रस्तावित है और परिस्थितियों के अनुसार बदलाव संभव है। फिर भी, यह कैलेंडर युवाओं के लिए एक दिशा देने वाला है, ताकि वे समय रहते अपनी तैयारी कर सकें।

वन दरोगा से लेकर सहायक अध्यापक तक, कई पदों पर होंगी भर्तियां

वन दरोगा (Forest Inspector) –
🔹 पद: 124
🔹 विज्ञापन: 28 अक्टूबर 2025
🔹 परीक्षा: 5 अप्रैल 2026 से

सहायक समीक्षाधिकारी व वैयक्तिक सहायक
🔹 टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा: 17 नवंबर 2025 से

उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य
🔹 पद: 20
🔹 साक्षात्कार: 15 दिसंबर 2025 से

सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) – माध्यमिक शिक्षा विभाग
🔹 पद: 128
🔹 विज्ञापन: 12 सितंबर 2025
🔹 परीक्षा: 18 जनवरी 2026 से

विशेष तकनीकी योग्यता वाले पद
🔹 पद: 62
🔹 विज्ञापन: 26 सितंबर 2025
🔹 परीक्षा: 1 फरवरी 2026 से

वाहन चालक व अन्य प्रमुख भर्तियां

वाहन चालक
🔹 पद: 37
🔹 विज्ञापन: 15 अक्टूबर 2025
🔹 परीक्षा: 22 फरवरी 2026 से
🔹 ड्राइविंग टेस्ट: 7 अप्रैल 2026 से

कृषि (इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर)
🔹 पद: 212
🔹 विज्ञापन: 31 अक्टूबर 2025
🔹 परीक्षा: 15 मार्च 2026 से

सहायक लेखाकार
🔹 पद: 36
🔹 विज्ञापन: 14 नवंबर 2025
🔹 परीक्षा: 29 मार्च 2026 से

आईटीआई, डिप्लोमा, और सामान्य ग्रुप-सी भर्तियां भी शामिल

कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक व अन्य (सामान्य ग्रुप-सी)
🔹 पद: 386
🔹 विज्ञापन: 5 दिसंबर 2025
🔹 परीक्षा: 10 मई 2026 से

आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री योग्यता वाले पद
🔹 पद: 41
🔹 विज्ञापन: 24 दिसंबर 2025
🔹 परीक्षा: 31 मई 2026 से

विज्ञान विषय (इंटरमीडिएट और स्नातक)
🔹 पद: 4
🔹 विज्ञापन: 7 जनवरी 2026
🔹 परीक्षा: 7 जून 2026 से

स्नातक स्तर के सामान्य पद
🔹 पद: 48
🔹 विज्ञापन: 21 जनवरी 2026
🔹 परीक्षा: 21 जून 2026 से

टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा (अन्य)
🔹 परीक्षा तिथि: 30 जून 2026 से

तैयारी में जुट जाएं युवा, आयोग ने किया स्पष्ट

आयोग ने साफ किया है कि यह कार्यक्रम परिस्थितियों पर निर्भर है। रिक्तियों की संख्या में बदलाव या परीक्षा तिथियों में फेरबदल संभव है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और समय पर आवेदन व तैयारी सुनिश्चित करें।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement