Uttarakhand
UCC लागू करने पर बोले सीएम धामी-“महिलाओं के अधिकारों को मिली कानूनी ताकत”
Uttarakhand, Dehradun: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड की जनता का सम्मान है। उनकी इच्छाशक्ति और आशीर्वाद से ही राज्य में UCC का सपना साकार हो पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू कर राज्य सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अब राज्य में सभी नागरिकों के अधिकार समान हो गए हैं। UCC ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय बाबा साहेब के विचारों को सम्मान देने की दिशा में अहम कदम है। बाबा साहेब की स्मृतियों से जुड़े स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने हाल के वर्षों में दंगारोधी कानून, धर्मांतरण कानून और ऑपरेशन कालनेमि जैसे कई कड़े और निर्णायक कदम उठाए हैं। राज्य की जनसंख्या संरचना में किसी भी प्रकार के बदलाव को रोकना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।