Connect with us

Haryana

अमृतसर और मोहाली में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब में फैली सनसनी

Published

on

अमृतसर और मोहाली में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब में फैली सनसनी


पंजाब के अमृतसर में वी-आर मॉल (ट्रिलियम) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। किसी अज्ञात ने मॉल के प्रबंधकों को फोन कर कहा कि मॉल में बम लगाए गए हैं। इसकी जानकारी प्रबंधकों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला लेकिन उन्हें कहीं कुछ नहीं मिला।

पंजाब पुलिस की बम स्क्वायड टीम, सीआईए स्टाफ की टीमें जांच में लगी हुई हैं। वहीं, मोहाली के खरड़ स्थित वीआर मॉल में भी बम की सूचना से मिली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और सारे मॉल को खाली करवाकर जांच की। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवॉयड टीमें भी मौके थी। हालांकि वहां भी जांच में कुछ नहीं मिला है।

फोन करने वाले का पता लगा रही अमृतसर पुलिस

डीसीपी (हेडक्वार्टर) सतवीर सिंह अटवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम से जैसे ही उन्हें अमृतसर के मॉल में बम की सूचना मिली, वह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि त्यौहार का दिन है और मॉल में काफी संख्या में लोगों का आना-जाना भी लगा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पता लगा लेगी कि किस युवक ने फोन किया था।

मोहाली पुलिस को ई-मेल से भेजी धमकी

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मेल आई थी, जिसमें लिखा गया है कि मोहाली के मॉल में बम रखा गया है। इसके चलते मॉल में पहुंचकर जांच की शुरू की। सारी स्पेशल टीमों को बुला लिया गया था। पुलिस ने सबसे पहले सभी लोगों को मॉल से निकाल दिया। इसके बाद मॉल के मेन गेट से आम लोगों की एंट्री को रोक दिया गया। फेज-छह मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस भी बुला ली गई थी। लेकिन जब जांच की गई तो मॉल में से कुछ नहीं मिला।

एक ​दिन पहले अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देेने वाला पकड़ा था

एक दिन पहले अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी पहचान गुरदेव सिंह उर्फ ​​साबी के रूप में हुई थी। वह फिरोजपुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। वे फिलहाल फरार हैं। पुलिस उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। इंडिगो एयरलाइंस के आधिकारिक ईमेल पर एक ईमेल के जरिए इंडिगो एयरलाइंस के रिसेप्शन काउंटर पर संदेश भेजा गया कि एयरपोर्ट पर छह बम लगा लगाए गए हैं। धमकी में कहा गया कि अगर उसके बताए पते पर एक करोड़ रुपए नहीं भेजे गए तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एयरपोर्ट पर छानबीन की लेकिन कोई बम नहीं मिला। यह धमकी फर्जी निकली। पुलिस आईपी एड्रेस को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दो सा​थियों के भी नाम बताए।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement