Connect with us

Rajasthan

कोटा में टीचर ने इसलिए खोया आपा, बच्ची पर बरसाए डंडे- हाथ टूटने पर मंत्री ने लिया एक्शन

Published

on

कोटा में टीचर ने इसलिए खोया आपा, बच्ची पर बरसाए डंडे- हाथ टूटने पर मंत्री ने लिया एक्शन


राजस्थान के कोटा में सरकारी स्कूल के टीचर ने मामूली बात पर कक्षा पांच की छात्रा को बुरी तरह पीटा। इससे बच्ची का हाथ टूट गया। मंत्री समेत शिक्षा विभाग ने कड़े एक्शन लिए।

Ratan Gupta पीटीआई, कोटाSun, 20 Oct 2024 10:21 AM
share Share

राजस्थान के कोटा शहर से कक्षा पांच की छात्रा को मामूली बात पर मारने-पीटने की बात सामने आई है। सरकारी स्कूल के टीचर ने छड़ी से बच्ची को इस बात पर पीट दिया कि उसने चटाई ठीक से मोड़ी नहीं थी। गुस्साए क्लास टीचर ने उसे डंडे से बुरी तरह पीट दिया जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। अब्दुल अजीज नामक अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। घटना तेलिया खेड़ी नामक सरकारी स्कूल की है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने अध्यापक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

लड़की असकली ग्राम पंचायत की रहने वाली है। यहां के सरपंच आबिद खान ने राजस्थान शिक्षा बोर्ड और पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलवार को शिकायत निवारण शिविर में इस बारे में जानकारी दी। घटना के बारे में जानाकारी मिली तो दस साल की बच्ची को कैंप में बुलाया गया। इसके बाद आबिद खान बच्ची को लेकर कैंप पहुंचे जहां उसने अपने साथ हुई पूरी घटना को बताया।

लड़की ने बताया कि उसके क्लास टीचर अजीज ने उससे चटाई बिछाने के लिए कहा। लड़की ने दावा किया कि उसने टीचर के बताए अनुसार ही काम किया, लेकिन वह भड़क गए और उसपर आरोप लगाया कि वो उसकी बात ठीक से नहीं सुन रही है। इसके बाद उन्होंने उसके हाथ पर डंडा मारा और उसका हाथ टूट गया।

मंत्री के निर्देशानुसार अध्यापक के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 126(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। धारा 115(2) में स्वेच्छा से चोट पहुंचाना है। धारा 126(2) के तहत गलत तरीके से रोकना आता है। मोडक स्टेशन हाउस ऑफिसर योगेश शर्मा ने बताया कि लड़की को रविवार सुबह मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर से अब तक सवाल-जवाब नहीं हुए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने भी अजीज के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement