Madhya Pradesh

घर से भागी नई दुल्हन- फेसबुक पर भेजीं बॉयफ्रेंड संग शादी की तस्वीरें; पति लगा रहा थाने के चक्कर

Published

on


Share

हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में संतोष प्रजापति की पत्नी शादी के महज 17 दिन के भीतर घर से भाग गई। बाद में पता चला कि उसने बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 18 Sep 2024 03:04 PM
Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स थाने के चक्कर काट रहा है। फरियादी ने बताया पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। चक्कर काटने की वजह पत्नी है। दरअसल शहर के गोल पहाड़ियां जनकपुरी में रहने वाले संतोष प्रजापति की पत्नी शादी के महज 17 दिन में फरार हो गई। दिन-हफ्ते और महीने बीते तो संतोष को पत्नी का कारनामा पता चला। पत्नी ने फेसबुक मेसेंजर के जरिए संतोष को अपने ना आने की वजह बता दी। तब से संतोष खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

सब कुछ ठीक-ठीक था, मगर फरार हो गई पत्नी

संतोष ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शादी में मिले गहने और घर में रखा कैश लेकर फरार हो गई है। घर से फरार होने की वजह है, दूसरी शादी। इसके बारे में संतोष को काफी देर से पता चला। अपनी शादी होने तक वो सबकुछ ठीक-ठाक मानकर चल रहा था, लेकिन फिर एक-एक कर उसके सामने पत्नी के रंग-ढ़ंग निखरकर सामने आने लगे। फिर एक रोज वो घर वापस आया और पता चला कि पत्नी घर से गायब है।

नकदी-जेवर गायब मिले तो उड़ गए होश

जब उसने इधर-उधर पूछताछ की तो बताया गया कि अंजलि अपने मायके चली गई है। उसे लगा मायके की याद आ रही होगी तो चली गई, लेकिन जब उसे कॉल किया तो पत्नी ने दो-तीन दिन मैं वापस आ जाने की बात कही। मगर काफी दिन बीत गए और अंजली वापस नहीं आई तो उसने एक दिन अलमारी खोली तो उसके होश उड़ गए। शादी में चढ़ाए गए 4 लाख के सोने के जेवर और 25000 की नगदी अलमारी से गायब थी। इससे संतोष का शक यकीन में बदल गया।

बॉयफ्रेंड से पहले ही कर चुकी थी शादी

इसके बाद वो शादी कराने वाले नितिन कुशवाहा के पास गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कह दिया कि हमारा काम रिश्ता करना है पत्नी रुके या भागे इससे हमें क्या मतलब। इसके बाद उसने पुलिस का रुख किया और तब से सुनवाई को लेकर चक्कर काट रहा है। एक रोज पत्नी ने फेसबुक मेसेंजर से बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है। उसने अपनी शादी के फोटो भेज दिए। संतोष ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सात फेरे लेने से 3 महीने पहले ही आर्य समाज मंदिर में बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर चुकी थी। इस घटना पर एएसपी गजेंद्र बर्धमान का कहना है कि हमें शिकायत मिली है। मामले की जांच हो रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version