Delhi

UPSC CSE 2025 Free Coaching: Applications invited for UPSC coaching in Jamia Millia Islamia – UPSC CSE 2025 Free Coaching : जामिया मिल्लिया इस्लामिया में यूपीएससी कोचिंग के लिए मांगे आवेदन, Education News

Published

on


ऐप पर पढ़ें

UPSC CSE 2025 Free Coaching : जामिया मिल्लिया इस्लामिक विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग एकेडमी (RCA) और सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।  यूपीएससी सीएसई 2025 परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक और जरूरतमंद अभ्यर्थी  जेएमआई की इस फ्री  यूपीएससी कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं। यूपीएससी कोचिंग को लेकर जामिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यूपीएससी सीएसई मुफ्त कोचिंग को लेकर जामिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आवासीय सुविधा के साथ यूपीएससी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को प्रदान की जा रही। इन वर्ग में आने वाले अभ्यर्थी आगामी यूपीएससी सीएसई 2025 की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जामिया यूपीएससी कोचिंग में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 मार्च 2024 से जमा कराए जा सकते हैं। वहीं आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 19 मई 2024 है। आवेदन में करेक्शन के लिए समय 21 से 22 मई 2024 तक दिया जाएगा।

जेएमआई यूपीएससी फ्री कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 1 जून 2024 को होगी और यह परीक्षा देशभर के 10 परीक्षा केंद्रों दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरु और मलप्पुरम में आयोजित की जाएगी। 

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न :

जेएमआई यूपीएससी कोचिंग प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर निबंध का होगा।

पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो कि यूपीएससी मॉडल पर आधारित होंगे। यह पेपर अंग्रेजी, हिन्दी या उर्दू में होगा।

दूसरा पेपर भी हिन्दी या उर्दू या अंग्रेजी भाषा में होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version