Connect with us

Uttar Pradesh

up top news today 11 march 2024 mlc election flights cm yogi news politics loksabha elections akhilesh yadav mayawati

Published

on

up top news today 11 march 2024 mlc election flights cm yogi news politics loksabha elections akhilesh yadav mayawati


UP Top News Today:11 March 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के साथ अयोध्या पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और नेता राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने अयोध्‍या में भव्‍य राममंदिर निर्माण की खुशी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि मुझे आज यहां अयोध्या शहर पहुंचकर खुशी हो रही है। मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि रामलला का इतना भव्य मंदिर बना है। राम हमारे रोम रोम में बसे हैं। 

यूपी MLC चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। एनडीए के सभी 10 उम्‍मीदवारों ने आज नामांकन किया। इनमें भाजपा के सात और सहयोगी दलों के तीन उम्‍मीदवार शामिल हैं। समाजवादी पार्टी सहित अन्‍य राजनीतिक दलों के उम्‍मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे। विधान परिषद की खाली हो रही 13 सीटों पर चुनाव होने हैं। एनडीए ने 10 उम्‍मीदवार घोषित किए है। सपा की ओर से भी अभी तक तीन उम्‍मीदवारों को ही खड़े किए जाने की बात है। साफ लग रहा है कि सभी 13 उम्‍मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो जाएगा। भाजपा के सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां पर प्रत्याशियों का स्वागत समारोह हुआ। इसके बाद वे नामांकन के लिए विधानभवन पहुंचे। नामांकन के दौरान सीएम योी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। सुभाषपा के ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष बिच्छेलाल राजभर को प्रत्याशी बनाया है। वह मऊ के रहने वाले हैं।

उधर, अलीगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान सोमवार यानि आज से शुरू होगा। 19 सीटर विमान यहां से सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ एयरपोर्ट का वर्चु्अल उद्घाटन किया था। आजमगढ़ से पीएम ने अलीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के पांच और अन्य प्रदेशों के एयर पोर्ट, अतिरिक्त टर्मिनल और विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया था।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

यूपी में इन सीटों पर होगी असल परीक्षा, गुणा-गणित में जुटी पार्टियां 

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना गढ़ बचाने और नए दांव खेलने के लिए आतुर हैं। यूपी में लोकसभा की 80 सीटों में कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जिनको पार्टियों या चेहरों से जाना और पहचाना जाता रहा है। ये ऐसी सीटें हैं कि एकतरफा हवा चलने के बाद भी पार्टियां बचाने में सफल रही हैं। 

यूपी में इन सीटों पर होगी असल परीक्षा, गुणा-गणित में जुटी पार्टियां 

सपा के गढ़ में अखिलेश की घेराबंदी, PM मोदी ने आजमगढ़ से साधीं पूर्वांचल की छह हारी सीटें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर यूपी में भाजपा की कमजोर कड़ियों को मजबूत करने की कोशिश की है। कार्यक्रम विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का था लेकिन मंच से सपा के परिवारवाद पर प्रहार करना नहीं भूले। मोदी के इस कार्यक्रम से भाजपा ने सीधे-सीधे पूर्वांचल की उन छह सीटों पर सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की, जहां 2019 में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था।

लोकसभा चुनाव में 15 लाख आम लोग बनेंगे पुलिस के आंख-कान, मुश्किलें आसान करेगा C-प्‍लान

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए यूपी पुलिस इस बार बड़े पैमाने पर तकनीकी का सहारा ले जा रही है। जी हां, साढ़े तीन लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी तो विभाग की बड़ी ताकत तो हैं ही, आम लोगों की मदद के लिए बनाए गए सी-प्लान ऐप से जुड़े 15 लाख लोग भी पुलिस के सूचना तंत्र का खास हथियार होंगे। इसके अलावा लगभग 10 लाख सीसीटीवी कैमरे उसकी डिजिटल आंख के तौर पर काम करेंगे।

लोकसभा चुनाव में 15 लाख आम लोग बनेंगे पुलिस के आंख-कान

UP Weather: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने बढ़ाई नमी, अगले एक हफ्ते बारिश नहीं

यूपी में सर्दी का असर कम हो रहा है। मौसम धीरे-धीरे शुष्क हो रहा है। हवा में नमी का स्तर गिर रहा है। इस महीने में दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर बना हुआ है। रविवार को पछुआ हवाओं के कारण हवा में न्यूनतम नमी 38 फीसदी रही। 

पूरी खबर यहां पढ़ें:  UP Weather: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने बढ़ाई नमी, अगले एक हफ्ते बारिश नहीं

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्‍दुस्‍तान’ के साथ।    



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement