Uttar Pradesh
up top news today 10 march 2024 pm modi varanasi cm yogi adityanath gorakhpur loksabha elections akhilesh yadav mayawati
UP Top News Today:10 March 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार रात अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। काशी के लोगों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री गाड़ियों के काफिले के साथ विश्वनाथ धाम पहुंचे। वहां लगभग आधा घंटा तक श्रीविश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। उन्होंने देश की सुख-समृद्धि के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में विजयश्री के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। रविवार सुबह नौ बजे शुरू हुई बैठक में पीएम बीजेपी के पन्ना प्रमुखों से मिले। उन्होंने उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।प्रधानमंत्री 12 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे। पूर्वांचल में लोकसभा के चुनाव अभियान का श्रीगणेश करेंगे। साथ ही आजमगढ़ से देश को 34676.29 करोड़ की 782 परियोजनाओं का उपहार देंगे। इस दौरान आजमगढ़ समेत प्रदेश में बनकर तैयार पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तीन नए एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखेंगे। सात एयरपोर्ट पर टर्मिनल और विस्तारीकरण का लोकार्पण करेंगे!
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुरवासियों को 444.15 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देंगे। रविवार को नगर निगम परिसर में शाम तीन बजे से होने वाले शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में राप्ती रिवर फ्रंट, फ्लड रिस्क मैनेजमेंट प्रोग्राम समेत मुख्यमंत्री 424.19 करोड़ रुपये की 246 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 19.96 करोड़ रुपये की इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, सीएंडडी वेस्ट प्लांट, गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन समेत चार परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं सीएम आज, कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मायावती सबसे बड़ी चुनौती से मुकाबिल, BSP के ‘एकला चलो’ से गड़बड़ाएंगे समीकरण
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी चुनौती से मुकाबिल हैं। उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ने की बात दोहराई है। चुनावी गठबंधन और तीसरा मोर्चा जैसी संभावनाओं से भी इनकार किया है।
मायावती सबसे बड़ी चुनौती से मुकाबिल, BSP के ‘एकला चलो’ से गड़बड़ाएंगे समीकरण
एक-दूसरे को दिल दे बैठीं 2 लड़कियां, शादी की ऐसी जिद, पुलिस भी चकराई
यूपी के रामपुर में 2 लड़कियां एक-दूसरे को दिल दे बैठीं। दो युवतियों का प्यार परवान चढ़ा तो शादी के लिए दोनों थाने पहुंच गई। दोनों युवतियों को शादी की जिद करता देख पहले तो थाना पुलिस भी चकरा गई। पुलिस ने दोनों को समझाते हुए उनके परिजनों को मौके पर बुला लिया। दोनों युवतियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
पीएम मोदी मुरादाबाद एयरपोर्ट का आज करेंगे लोकार्पण, पहली उड़ान लखनऊ की
मुरादाबाद से हवाई उड़ान का दस वर्षों का सपना साकार हो गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मुरादाबाद में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे। 2014-15 में इस हवाई अड्डे को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई थी। एयरपोर्ट अथारिटी ने इस पर हामी भरी लेकिन मूल स्वीकृति 2018 में हुई। दस साल से मुरादाबाद के लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।
BJP ने MLC चुनाव में साधा संतुलन, उम्मीदवारों की प्रोफाइल और समीकरण
यूपी में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों को तय करने में भाजपा ने क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा है। सात नामों में ही पार्टी ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। इन क्षेत्रों से पार्टी संगठन से जुड़े समर्पित नेताओं को तरजीह दी गई है। समर्पित कार्यकर्ताओं को विधान परिषद भेजने की पहल कर पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों को संदेश देने का काम किया है।
लखीमपुर में ईंटों भरी ट्राली से टकराई कार,उत्तराखंड के 3 युवकों की मौत
यूपी के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा हो गया। मैलानी थाना क्षेत्र में गोला की ओर जा रही उत्तराखंड नम्बर की एक्सयूवी कार ने ईंटों भरी ट्राली को पीछे से टक्कर कर दी। हादसे में एक्सयूवी कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग जख्मी है। सभी मृतक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के निवासी थे, दोनों घायल भी पिथौरागढ़ के हैं।
अखिलेश MLC चुनाव में नहीं दोहराएंगे RS वाली गलती, PDA पर लगाएंगे दांव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करते ही पीडीए की उपेक्षा के आरोपों से घिर गए थे। उन्हें पार्टी के अंदर काफी विरोध, बगावत और अंतत: क्रास वोटिंग का सामना करना पड़ा। अब विधानपरिषद चुनाव में वह राज्यसभा वाली गलती नहीं दोहराने जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अखिलेश इस बार पीडीए पर दांव लगाने वाले हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश MLC चुनाव में नहीं दोहराएंगे RS वाली गलती, PDA पर लगाएंगे दांव
3 डिग्री तक बढ़ने वाला है तापमान, कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट
दो पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं। 10 मार्च से इनके द्वारा असर उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को को प्रभावित करने की संभावना है। निम्न दबाव की रेखा तेलंगाना से लेकर रायलसीमा और तमिलनाडु से गुजरते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जाती दिख रही है। वहीं, दूसरी ट्रफ रेखा ओडिशा से आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 3 डिग्री तक बढ़ने वाला है तापमान, कई राज्यों में बारिश का भी अलर्ट
कॉलेज और छात्र संख्या में PRSU राज्य में दूसरे नंबर का विश्वविद्यालय
कॉलेजों की संबद्धता और छात्र संख्या के मामले में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) सूबे का दूसरा शीर्ष विश्वविद्यालय बन गया है। मंडल के चार जिलों के 702 कॉलेज इससे संबद्ध हैं। इनमें 25 राजकीय एवं एडेड कॉलेज भी शामिल हैं। वर्तमान में पौने छह लाख विद्यार्थी अलग-अलग पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं।
जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर ट्रक-कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत 6 की मौत
जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक और कार की टक्कर में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल जौनपुर में कराया जा रहा है। हादसा, जौनपुर के गौराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहा के पास शनिवार की रात करीब ढाई बजे हुआ।
अमन मणि ने ज्वाइन की कांग्रेस, महराजगंज से हो सकते हैं उम्मीदवार
पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपााठी के बेटे नौतनवा के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय की मौजूदगी में उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यह जानकारी प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने दी। अमन मणि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं।
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।