Uttar Pradesh
UP Man Climbs KGMU Hospital Surgical ward second floor boundary to commit suicide police stopped him
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में एक मरीज अपनी बीमारी से इतना परेशान हो गया कि आत्महत्या करने पहुंच गया। अस्पताल की छत पर चढ़े शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की और इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच एक पुलिस वाले की सूझबूझ से उसकी जान बची। पुलिस वाले ने सही समय पर उसे पकड़ा और उसे कूदते हुए रोक लिया। पुलिस के सराहनीय कार्य की लोग तारीफ कर रहे हैं।
मामला लखनऊ के केजीएमयू का है। अस्पताल के सर्जिकल वॉर्ड की दूसरी मंजिल पर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि हाल ही में मरीज के गले का ऑपरेशन हुआ था। लंबे समय से युवक परेशान था और ऑपरेशन के बाद भी रिकवरी के दौरान तनाव में था। इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि सही समय पर चौक कोतवाली पर तैनात सिपाही नवनीत ने अपनी सूझबूझ से युवक की जान बचा ली।
50 हजार के लिए सूदखोरों ने थूककर चटाया, प्रताड़ना से तंग युवक ने दी जान
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो खूब वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा था कि कैसे छत की बाउंड्री पर खड़े होकर मरीज आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। वो जैसे ही कूदने वाला होता है पीछे से पुलिस वाला सही समय पर उसे पकड़ लेता है और अपनी ओर खींचता है। इसके बाद अन्य लोगों ने वहां पहुंचकर पुलिस वाले की उस मरीज को ऊपर खींचने में मदद की। बताया जा रहा है कि मरीज के छत पर चढ़ने की जानकारी होते ही नीचे भीड़ जमा हो गई। लोग उसे समझाते रहे लेकिन वो किसी की मानने को तैयार नहीं था।
लोगों और युवक के बीच बातचीत के बीच पुलिस वाला चुपके से उसके पीछे पहुंचा और उसे छलांग लगाने से रोक लिया। पुलिस वाले का कहना है कि युवक ने कई बार अपना हाथ छुड़वाने की कई कोशिश की, लेकिन पुलिसवाले ने उसे मजबूती से पकड़े रखा और अपनी ओर खींचा। अन्य लोगों के आने पर उसे छज्जे से ऊपर छत पर खींचा गया।