Delhi
Traffic restrictions imposed in Delhi Yamuna Khadar ahead of Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra Shastri
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली में चार दिनों तक ट्रैफिक से जुड़ी कई पाबंदियां लागू होने वाली हैं। राजधानी की सड़क पर चलने वाले लोग इस खबर को जरूर पढ़ें। दिल्ली पुलिस ने इन चार दिनों के दौरान यातायात से जुड़ी कई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चार दिनों के धार्मिक कार्यक्रम को देखते हुए नॉर्थईस्ट दिल्ली के यमुना खादर में यातायात से पाबंदियां लागू की गई हैं और खास इंतजाम किए गए हैं।
इस हफ्ते बुधवार से लेकर शनिवार तक बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम यमुना खादर के करतार नगर में आयोजित होना है। बुधवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कलश यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। राम कथा के आयोजन को देखते हुए शास्त्री पार्क रेड लाइट से सेकेंड पुस्ता, थर्ड पुस्ता, 5th पुस्ता, खजौरी चौक के पास यातायात से जुड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी। बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम यमुना खादर के सामने 4th पुस्ता करतार नगर में होना है और वहां भी यातायात पर पाबंदियां रहेंगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि मोटरसाइकिल चालकों और अन्य यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए कई अहम जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके अलावा यातायात पुलिस की भी तैनाती की जाएगी यात्रियों को सुविधा मिले और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे। मोटरसाइकिल चालकों को सलाह दी गई है कि वो डायवर्जन को फॉलो करें और ट्रैफिक पुलिस के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल…
बागेश्वर धाम सरकार के दरबार को देखते हुए जहां कई रास्तों पर पाबंदियां लागू की गई हैं। लोग कुछ अन्य वैकल्पिक मार्गों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्री शास्त्री पार्क से खजूरी चौक जाने के लिए सीलमपुर रेड लाइट, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन, गोकुलपुरी टी पॉइंट, भजनपुरा और वजीराबाद रोड से होते हुए जाना पड़ेगा।
शास्त्री पार्क से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनूं का टीला, सिग्नेचर ब्रिज और खूजरी चौक से होते हुए भी लोग आगे जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कहा गया है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें। बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।