Chhattisgarh

Sukma police arrested three Naxalites CRPF team suspected in the attack big revelation will be made

Published

on


ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जगरगुंडा से पुलिस ने तीन खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है। तीनो नक्सलियों पर कथित तौर पर CRPF टीम पर हमले का आरोप है। इन तीनो पर आरोप है कि बीते 17 दिसंबर को इनके द्वारा सीआरपीएफ टीम पर अटैक किया था, जिस हमले में एसआई सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए थे। वही एक जवान इस घटना में घायल हुआ था। पुलिस के जवानों ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिसकी‌ पुष्टि सुकमा पुलिस‌ के अधिकारियों ने की है। 

पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक तीनों नक्सलियों को जगरगुंडा के पहाडियों से पकड़ा गया है। जगरगुंडा पुलिस थाने की सीमा में स्थित पांडुमेटा पहाड़ियों पर यह तीनों छुपे हुए थे। जिसकी सुचना के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से नक्सल अभियान पर निकली हुई थी। इस पुरे ऑपरेशन को लेकर सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई की है जिसमें उन्हें बड़ी‌ सफलता हाथ लगी है।

सुरक्षाबलों के जवानों ने जिन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है उनका नाम मड़कम हांडा, मिडियम पोडिया और कोरसा धुरवा है। यह तीनों नक्सलियों की उम्र 21 साल से 38 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस के बड़े अधिकारियों की माने तो तीनों माओवादी प्रतिबंधित संगठन सीपीआई  की अग्रणी शाखा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन से जुड़े हुए हैं। इन तीनों को लेकर जल्द ही पुलिस की टीम कई बड़े खुलासे कर सकती है। साथ ही  दिसंबर में CRPF टीम पर हुए हमले में शामिल होने का शक है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version