Delhi
Several AAP and Congress leaders joined BJP in presence of Delhi BJP chief Virendra Sachdeva before lok sabha election 2024
ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। दिल्ली बीजेपी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में दिल्ली में इन सभी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।
आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा उनमें बिंद्या मल्होत्रा शामिल हैं। विंद्या साल 2017 में रमेश नगर से एमसीडी का चुनाव लड़ चुकी हैं। वो आम आदमी पार्टी की जिला सचिव भी रह चुकी हैं। कभी राघव चड्डा के साथ काम कर चुके आलोक सेठ ने भी बीजेपी का दामन थामा है। मोहन टाउन से वार्ड अध्यक्ष मोहन कुमार शर्मा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। राजेंद्र नगर से आप के जनरल सेक्रेंटी रह चुके अभिषेक सेठी बीजेपी में शामिल हुए । इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर रीता वशिष्ठ भी बीजेपी में शामिल हो गईं।