Connect with us

Delhi

seema haider gets shock first husband in pakistan increasing problems 3 demands from noida dm

Published

on

seema haider gets shock first husband in pakistan increasing problems 3 demands from noida dm


ऐप पर पढ़ें

तीन करोड़ के नोटिस के बाद सीमा हैदर को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने नोएडा के जिलाधिकारी और एसपी से एक शिकायत की है। शिकायत में वकील ने तीन चीजों की डिमांड की है। इससे पहले वकील ने सीमा, उसके आशिक सचिन और उसका केस लड़ रहे एपी सिंह को कुल 11 करोड़ का नोटिस भेजा था।

नोएडा डीएम और एसपी से तीन डिमांड

दरअसल, गुलाम हैदर अपने चारों बच्चों की कस्टडी पाने के लिए कानूनी मदद ले रहा है। उसका केस वकील मोमिन मलिक लड़ रहे हैं। ‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोमिन ने अपनी शिकायत में तीन मांगे रखी हैं। पहला, उन्होंने आरोप लगाया है कि सीमा हैदर गलत ढंग से अपना प्रचार कर रही है। वह बगैर किसी परमिशन के प्रोग्राम कर रही है। ऐसे में उसके प्रोग्राम के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। यानी वकील की पहली मांग यह है कि सीमा से जुड़ी चीजें मीडिया में प्रसारित न की जाएं।

मुलाकात पर भी पाबंदी

वकील की दूसरी मांग यह है कि सीमा और उसके वकील एपी सिंह को मुलाकात करने की परमिशन केवल कोर्ट परिसर में दी जाए। वहीं तीसरी मांग यह है कि सीमा किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर सकती है। वकील मोमिन ने बताया कि सीमा का मामले देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इससे पहले वह यह भी दावा कर चुके हैं कि सीमा को कम से कम 5 साल की जेल की सजा होगी। 

झटके पर झटका

दरअसल, कई देशों का सरहद लांघते हुए सीमा पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा चली आई है। उसके साथ चार बच्चे भी आए हैं। गुलाम हैदर बच्चों की कस्टडी चाहता है। कुछ दिनों पहले गुलाम के वकील ने सीमा को तीन, सचिन को तीन और एपी सिंह को पांच करोड़ का नोटिस भेजा था। इसके लिए गुलाम ने केवल एक महीने की मोहलत दी है। करोड़ों के नोटिस के बाद अब वकील ने डीएम और एसपी से शिकायत कर दी है। 

भारतीय नागरिकता की मांग

वहीं सीमा ने कुछ महीनों पहले दया याचिका दायर कर भारतीय नागरिकता की मांग की है। उसने कई इंटरव्यू में कहा है कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां उसे मार डाला जाएगा। उसका यह भी दावा है कि उसने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है। वह अब अपने चारों बच्चों का नाम हिंदू बच्चों के नाम पर रख दी है। दिलचस्प बात यह है कि सीमा कुछ महीनों से ऑनलाइन पैसा भी कमाने लगी है। जी हां… उसके वीडियो पर अब लाखों में व्यूज आते हैं। यूट्यूब से उसे अब हर महीने मोटी रकम मिलने लगी है। 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement