Delhi

Namo Bharat Rapid Rail: Good news for NCR Preparation to run Namo Bharat train till Modinagar North station from this month

Published

on


Namo Bharat Rapid Rail : गाजियाबाद में दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी तेज हो गई है। दूसरे खंड का सेफ्टी निरीक्षण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पहले मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन चलनी थी, लेकिन स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा। ऐसे में अब मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर ही चलाने की तैयारी है।

सीएमआरसी दूसरे खंड पर ट्रेन चलाने की मंजूरी इस सप्ताह दे सकता है। नमो भारत ट्रेन का परिचालन फिलहाल यात्रियों के लिए साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे खंड पर किया जा रहा है। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिक खंड का उद्घाटन अक्टूबर में किया था। वर्तमान में दुहाई से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। दूसरा खंड 25 किलोमीटर लंबा है। इस खंड में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ दक्षिण स्टेशन हैं। मुरादनगर और मोदीनगर के दोनों स्टेशन तैयार हो चुके हैं। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार समेत अन्य पर तेजी से काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली-धारूहेड़ा रूट पर कहां बनेंगे नमो भारत ट्रेन के स्टेशन, देखें डिटेल 

सुरक्षा निरीक्षण अंतिम चरण में पहुंचा : ट्रायल रन के दौरान ट्रेन के उपकरण की फिटनेस का परीक्षण किया गया। इस खंड में ट्रेन को पूरी लंबाई में अलग-अलग गति से चलाया जा रहा है। ट्रेन के सिग्नलिंग, प्लैटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे (पीएसडी), ओवरहेड आपूर्ति आदि के ट्रायल किए जा रहे हैं। इस दौरान किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई। मौजूदा समय में खंड दो पर रेल सेफ्टी निरीक्षण चल रहा है। दो से तीन दिन में पूरा होने की उम्मीद है।

8 से 10 दिन में दूसरे खंड पर चलाने की तैयारी : रेल सेफ्टी का निरीक्षण पूरा होने के बाद इसी सप्ताह दूसरे खंड पर ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद उद्घाटन की तारीख तय कर दी जाएगी। इसे ध्यान में देखते हुए एनीसआरटीसी ने तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि 8 से 10 दिन के अंदर उद्घाटन कर दिया जाएगा।

रोजाना तीन हजार लोग सफर कर रहे : आरआरटीएस के प्राथमिक खंड पर अक्तूबर से ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस खंड पर सुबह 6 से रात 11 बजे तक ट्रेन चल रही है। ट्रेन में रोजाना लगभग तीन हजार यात्री सफर कर रहे हैं। मोदीनगर तक ट्रेन चलने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। गाजियाबाद के बाद मेरठ में नमो भारत चलेगी। इसके बाद दिल्ली में परिचालन होगा। मेरठ और दिल्ली में इस समय निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ शहर के अंदर रैपिड के ट्रैक पर मेट्रो भी चलेगी। मेरठ मेट्रो दुहाई डिपो पर पहुंच गई है।

आज-कल नहीं चलेगी ट्रेन

नमो भारत ट्रेन शनिवार और रविवार को यात्री के लिए नहीं चलेगी। प्राथमिक खंड पर ट्रेन का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। प्राथमिक खंड के सिगनलिंग को दूसरे खंड से जोड़ा जा रहा है। इस वजह से ट्रेन परिचालन बंद किया गया है। यात्रियों के लिए ट्रेन का परिचालन सोमवार को निर्धारित समय पर शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्धाटन

नमो भारत के दूसरे खंड का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आने की तैयारी भी चल रही है। इसे देखते हुए कुछ दिन पहले मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे.ने भी दुहाई डिपो का निरीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि जल्द शासन और एनसीआरटीसी के अधिकारी भी कॉरिडोर का निरीक्षण करने के लिए यहां आ सकते हैं। नमो भारत ट्रेन में रोजाना लगभग तीन हजार यात्री सफर कर रहे हैं।

17 किलोमीटर लंबे खंड में दौड़ेगी

दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन की दूरी 17 किलोमीटर है। इससे आगे मेरठ दक्षिण स्टेशन है। एनसीआरटीसी ने पहले मेरठ दक्षिण स्टेशन तक ही ट्रेन के चलने की योजना बनाई थी, लेकिन उस स्टेशन पर काफी कम बचा है। ऐसे में ट्रेन को अब मोदीनगर उत्तर स्टेशन तक चलाया जा सकता है। मार्च के दूसरे सप्ताह में ट्रेन जनपद के सातों स्टेशन पर चलेगी। इस तरह गाजियाबाद में कुल 34 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर दौड़ने लगेगी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version