Connect with us

Delhi

Man had unnatural sex with newly wedded wife forcibly after made second marriage by lying in ghaziabad

Published

on

Man had unnatural sex with newly wedded wife forcibly after made second marriage by lying in ghaziabad


ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक के पहले से शादीशुदा होने बावजूद झूठ बोलकर दूसरी शादी करने और नई नवेली पत्नी से शादी के बाद अप्राकृतिक संबंध बनाने और मारपीट करने मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ थाने में शिकायत देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पहले से शादीशुदा होने बावजूद दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि शादी के बाद पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध पर उसके साथ मारपीट भी की। परिजनों ने जब उसे ऐसा नहीं करने के लिए समझाया तो आरोपी बिना बताए घर से लापता हो गया। महिला जब पति को खोजते हुए उसके पैतृक गांव पहुंची तो आरोपी के पहले से शादीशुदा होने का राज खुल गया।

सुहागरात पर दुल्हन से अननैचुरल सेक्स, ‘वियाग्रा’ खाकर वहशी बना पति 

दरअसल, राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात साउथ वेस्ट दिल्ली के ब्रजवासन निवासी अतुल कुमार से हुई थी, जो कि मूलरूप से बलिया का रहने वाला है। इस मुलाकात के बाद उन दोनों में बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गई। आरोप है कि, इसी दौरान अतुल ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीते साल दिसंबर 2023 को उनकी शादी भी हो गई। अतुल ने खुद को परिवार में अकेला बताया था।

आरोप है कि 10 दिसंबर 2023 को अतुल शराब के नशे में धुत होकर घर आया और जबरन उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौच की। अगले दिन परिवार के लोगों ने उसे समझाया तो उसके बाद से अतुल घर नहीं आया। महिला द्वारा अतुल के मूल पते पर उसके गांव जाने पर पता चला कि अतुल पहले से ही शादीशुदा है और उसने झूठ बोलकर उसके साथ दूसरी शादी की थी। 

महिला ने अननैचुरल सेक्स से किया इनकार, ‘हैवान’ ने हत्या कर लाश के साथ की दरिंदगी



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement