Uttar Pradesh

Lok Sabha Elections 2024 SP Leader Ujjwal Raman Singh to Join Congress Akhilesh Yadav agreed as per Alliance

Published

on


ऐप पर पढ़ें

पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता उज्ज्वल रमण सिंह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय लखनऊ में उज्ज्वल रमण सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। उज्ज्वल रमण ने कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की योजना थी। अब तय हुआ है कि लखनऊ में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इलाहाबाद सीट से भावी कांग्रेस प्रत्याशी ने यमुनापार में प्रचार भी शुरू कर दिया है। 

कोरांव में प्रचार के दौरान उन्होंने बताया कि उनके कांग्रेस में शामिल होने के सिलसिले में कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेताओं के बीच सहमति बन गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके कांग्रेस में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद उज्जवल शाम को लखनऊ से प्रयागराज लौटकर प्रचार करेंगे। अखिलेश यादव की सहमति से उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस से प्रयागराज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उज्ज्वल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे हैं।

संसदीय चुनावों में 90 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत राशि होती है जब्त, ये हैं नियम

कुछ दिनों पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी उज्जवल रमण के पिता व आठ बार के विधायक रेवती रमण सिंह से मुलाकात की थी। उस समय से ही उज्ज्वल रमण के कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। रेवती रमण इलाहाबाद लोकसभा सीट से दो बार सांसद भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि सपा व कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए समझौता हुआ है। इसी के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इसमें इलाहाबाद सीट भी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव की सहमति पर ही उज्जवल रमण सिंह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। समझौते के तहत अब कांग्रेस से उज्जवल रमण सिंह चुनाव लड़ेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version