Delhi
india allaince 5 big demand priyanka gandhi vadra tell from ramleela maidan

ऐप पर पढ़ें
इंडिया गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा औऱ INDIA गठबंधन की पांच मांगें बताईं। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन की पहली मांग ये है कि भारत के चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने चाहिए।दूसरी मांग ये है कि चुनाव आयोग को चुनाव में हेरा-फेरी करने के उद्देश्य से विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ IT, ED और CBI द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को बलपूर्वक रोकना चाहिए।
इंडिया गठबंधन की तीसरी मांग है कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई की जानी चाहिए। चौथी मांग चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का आर्थिक रूप से गला घोटने की जबरन कार्रवाई तुरंत बंद होनी चाहिए।पांचवी मांग चुनावी बांड का उपयोग करके भाजपा द्वारा बदले की भावना, जबरन वसूली और धनशोधन के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक SIT गठित हो जानी चाहिए।