Delhi
heavy rain in delhi ncr gusty winds delhi weather forecast barish mausam ka haal latest imd update

ऐप पर पढ़ें
Delhi rain alert: दिल्ली- एनसीआर में शुक्रवार रात से पहले झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम खराब होने के साथ-साथ 60 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेंगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसे लेकर एक ताजा अपडेट जारी किया है। IMD के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में अगले दो घंटे में (रात 8 बजे से पहले) कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे के दौरान पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, पलवल, नूंह) के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज वर्षा की भी भविष्यवाणी की गई है। इस दौरान 60 किलोमीटर की स्पीड तक हवाएं चल सकती हैं।
बारिश के साथ ओलावृष्टि भी
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले एक घंटे के दौरान दिल्ली (कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, डेरामंडी), एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर) सोहना (हरियाणा) के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। वहीं पूरे दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने वाली है।
दिल्ली में अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में कल (30 मार्च) को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। IMD के मुताबिक, कल आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं 31 मार्च से 4 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान 35-36 डिग्री के बीच बना रहेगा।
उत्तर भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में उत्तर भारत के राज्यों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में 29-30 मार्च को बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज और कल ओले गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है।