Delhi
He is a hero for all Dilli wallas said arvind kejriwal on aap leader Satyendar Jain

ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन एक बार फिर तिहाड़ जेल चले गए हैं। AAP नेता सत्येंद्र जैन के लिए राहत के दिन खत्म होने के बाद घर से तिहाड़ जेल जाते हुए नजर आए। घर से तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो रहे सत्येंद्र जैन का वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को दिल्ली वालों का हीरो बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो पूरे दिल्ली वालों के लिए एक हीरो हैं। उन्होंने 24×7 बिजली देने का इंतजाम किया और फ्री बिजली दी। उन्होंने अच्छे सरकारी अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक दिए। उनके और उनके परिवार के लिए काफी दुखी महसूस कर रहा हूं। भगवान उनका भला करें।’